Samrat Choudhary: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के राजनीतिज्ञों पर बड़ा आरोप लगाते रहे हैं कि सभी कुछ ही परिवार के हैं और इन्हीं परिवार के लोग सभी पार्टियों में राजनीति करते हैं. इस मामले में प्रशांत किशोर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का उदहारण भी देते हैं. वहीं, इस पर जब सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने रविवार को कहा कि वे (प्रशांत किशोर) किसी पार्टी के नेता नहीं हैं. वे अगर किसी पार्टी का हिस्सा बन जाते हैं, तो उनकी टिप्पणियों का जवाब देना उचित होगा.


लालू यादव पर सम्राट चौधरी का कड़ा प्रहार


वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सम्राट चौधरी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार आतंक, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और माफियाओं का प्रतीक है. वे हरा गमछा बांध कर गुंडागर्दी करते रहे हैं. वे लोग चाहते हैं कि गमछा उतार दे उन्हें अपना चरित्र बदलना चाहिए और यही भगवान भी चाहते हैं.






सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?


बता दें कि प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में परिवारवाद को लेकर सम्राट चौधरी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी जब कांग्रेस का राज था तब उसमें वो विधायक और मंत्री रहे, उसके बाद लालू यादव के राज में भी वह विधायक और मंत्री रहे. उसके बाद लोगों ने लालू यादव के जंगल राज को हटाया और नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता दी पर हैरानी वाली बात यह है कि शकुनी चौधरी नीतीश सरकार में भी विधायक और मंत्री बन गए. आगे उन्होंने कहा कि अब जब बिहार की राजनीति में बीजेपी को कुछ ज्यादा सीटें मिलने लग गई हैं तब उन्होंने भी शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी को ही बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाया है.


ये भी पढे़ं: Pashupati Paras: 'अब हो चुकी...', चिराग के साथ सुलह की संभावना पर पशुपति पारस ने कही दिल की बात