पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कांग्रेस (Congress) पर गुरुवार को जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग और जीत को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ही चुनाव जीतेगी. 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जितना सीट बंटवारा करना है यह लोग कर लें. 40 की जगह 80 सीट ये लोग बांट लें. 80 उम्मीदवार 'इंडिया' खड़ा कर दे फिर भी लोकसभा में बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. वहीं, अक्टूबर के पहले सप्ताह में 'इंडिया' गठबंधन भोपाल में  रैली कर रही है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वहां पर कांग्रेस है. आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड तो नहीं है. ये लोग अतिथि के रूप में जाएंगे और औपचारिकता निभाएंगे.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना


ईडी द्वारा जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ईडी का गठन कांग्रेस पार्टी ने किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का कैरेक्टर भारतीय जनता पार्टी के कैरेक्टर से नहीं मिल सकता है. एकदम स्पष्ट रहिए, जो गलत है वह गलत ही रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के लोग ही सबके बारे में कागज उपलब्ध करते हैं तो उनसे ज्यादा माहिर खिलाड़ी कौन होगा? चारा घोटाला में यदि लालू प्रसाद जेल में रहे हैं तो इसका एकमात्र दोषी जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार हैं.


ईडी की छापेमारी पर बोले सम्राट चौधरी


आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भी अगर लालू यादव के यहां छापे पड़ रहे हैं तो उसका एकमात्र कारण है कि जनता दल यूनाइटेड के नेता के द्वारा उपलब्ध कराए गए कागज. इसका और कोई कारण नहीं है, सिर्फ यही कारण है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीबीआई बिहार में तब आई थी जब पूरे देश में लालू प्रसाद यादव का ही राज था, लालू यादव की पार्टी जनता दल और यूनाइटेड फ्रंट की सरकार थी तो उन्हें दूसरा कोई कैसे फंसा सकता है? उनकी सरकार में जब लोग फंसा रहे हैं तो बचता कौन है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: I.N.D.I.A नाम से नीतीश कुमार ही नहीं हैं खुश! प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताया क्या चाहते थे बिहार के CM