Rohini Acharya News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सम्राट चौधरी की अब छुट्टी हो गई है. उनकी जगह राजस्व एवं भूमि  सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है. बीते गुरुवार (25 जुलाई) को जैसे ही यह खबर आई तो इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी और 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से भाग्य आजमाने वाली रोहिणी आचार्य की इस पर प्रतिक्रिया आई है.


रोहिणी बोलीं- 'परमपिता परमेश्वर सब देखता है…'


आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार (26 जुलाई) की सुबह एक्स पर सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कई बातें लिखीं. उन्होंने दावा किया कि अब सम्राट चौधरी से डिप्टी सीएम का पद भी जाने वाला है. रोहिणी आचार्य ने लिखा, "सिर भी मुंडवाना पड़ा, पगड़ी भी उतारनी पड़ी, अब अध्यक्षता भी गई, हेकड़ी, लंपटई, बदजुबानी, बड़बोलेपन का बचा-खुचा भूत भी उतर जाएगा जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा. पाक-पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है. परमपिता परमेश्वर सब देखता है."






सम्राट चौधरी और रोहिणी आचार्य में हो चुकी है जुबानी जंग


बता दें कि इसके पहले भी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव के वक्त सम्राट चौधरी के एक बयान पर खूब भड़कीं थीं. सम्राट चौधरी के इस पर बयान पर कि लालू यादव ने किडनी लेकर बेटी को टिकट दिया है. इस पर रोहिणी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि सम्राट चौधरी के इस बयान पर जवाब देना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि जो बेटी अपने पिता के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार है वैसी बेटी तो उनको (सम्राट चौधरी) सात जन्म में नहीं मिलेगी, ना कभी मिली होगी. सम्राट चौधरी को उन्होंने दिमागी तौर पर बीमार तक कह दिया था. यह भी कहा था कि भगवान ना करे कि बीजेपी वालों को किडनी की जरूरत पड़े.


यह भी पढ़ें- Bihar Job: शिक्षक भर्ती के बाद BPSC अगस्त महीने में लेगा दो पदों के लिए परीक्षा, जानें- एग्जाम की तारीख सहित पूरी डिटेल्स