Bihar Politics: पीएम पद को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे सम्राट चौधरी, योगी सरकार को लेकर संजय जायसवाल ने दिया ये बयान
Bettiah News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रविवार को बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम पर तंज भी कसा.
बेतिया: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. विभिन्न पार्टियों के नेता एक- दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच 12 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है. इसमें कई पार्टियों के प्रमुख नेता या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में अपनी भूमिका को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी के निशाने पर हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. बेतिया में रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बेतिया के नगर भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिना याददाश्त वाले मुख्यमंत्री आज कल सपने में खुद को देश का प्रधानमंत्री बना हुआ देख रहे हैं.
संजय जायसवाल ने योगी सरकार को लेकर दिया ये बयान
वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी और हम दीवाली मनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जब बीजेपी की सरकार होगी तो योगी जैसी सरकार होगी और यहां भी हर गुंडे पर गोली चलेगी.
साइकिल से नगर भवन पहुंचे सम्राट चौधरी
बता दें कि बेतिया में अध्यक्ष सम्राट चौधरी सबसे पहले शहर के सागर पोखरा शिव मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर रुद्राभिषेक किया.इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल साइकिल से नगर भवन के लिए निकले और साइकिल चलाकर जनता सिनेमा चौक और लाल बाज़ार होते हुए दोनों नेता नगर भवन पहुंचे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है.