बेगूसराय: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी (Hari Sahni) गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे. बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. वहीं, सनातन धर्म (Sanatan Dharm) के विरोध पर पूछे गए सवाल का गाकर उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने गीत सुनाते हुए कहा कि 'जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे, भारत में फिर से भगवा लगराएंगे. आगे विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भले कोई अपना नाम बदलकर कुछ भी रख ले, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री विदेश भ्रमण पर भी जाते हैं तो अधिकांश जगह भारत के नाम से ही संबोधित करते हैं. 


भारत देश ऋषि मुनियों का देश रहा है- हरि सहनी 


हरि सहनी ने कहा कि विपक्ष के लोग आज अपना नाम बदलकर इंडिया रख लिया है, जो देश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. भारत देश का नाम यहां के ऋषि मुनियों के द्वारा रखा गया था, लेकिन इंडिया नाम भारत को गुलामी के जंजीर में जकड़ने वाले अंग्रेजों के द्वारा रखा गया था. इसी से विपक्ष की मानसिकता समझी जा सकती है.


नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने सनातन धर्म का किया समर्थन


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों का केंद्र बिंदु है. 'सनातन' धर्म ही नहीं बल्कि हमारा आदर्श भी है. आज भारत के लोग जो विदेश में रहते हैं वो भी सनातनी हैं और वह अपना संपूर्ण पूजा पाठ भी करते हैं, लेकिन आज विरोधियों के द्वारा ही सनातनियों को भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा ये भगवा किसे कहते हैं? क्या भगवा को बीजेपी कहते हैं? भगवा सनातन धर्म को कहते हैं. भगवा सभी की रक्षा करता है. भगवा के द्वारा कहीं पत्थर फेंकने का काम नहीं किया गया है. वहीं, हरि सहनी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार बेगूसराय पहुंचे थे. जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया.


ये भी पढ़ें: Bharat vs India: इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव की हुई एंट्री, BJP को लेकर सवाल करते हुए बोले- 'इसका नाम...'