Nawada Firing: नवादा में पुलिस की मुखबिरी के आरोप में बालू माफिया ने सरेआम की फायरिंग, तमाशबीन बने रहे लोग
Bihar Crime: नवादा में बालू माफिया की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया.
Nawada Firing: नवादा में बालू माफिया ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर अपने समर्थकों के साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की मुखबिरी के आरोप में आरोपी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. सीडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि लटवार गांव में अखिलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ आम नागरिक को गाली गलौज करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं, इस गोलीबारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले की पुष्टि कर दी है. बताया जाता है कि गुरुवार को अखिलेश सिंह के अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया था. अखिलेश सिंह के घर पर छापेमारी की गई है जहां सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, ग्रामीण ने कुछ नाम भी बताया है जिन पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
आरोपी फरार
पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप में गांव के नीतीश कुमार पर अखिलेश सिंह ने लगाया है. नीतीश कुमार के घर पर आकर अखिलेश सिंह ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है जहां सुबह-सुबह ही अखिलेश सिंह गांव के लोगों के सामने पूरी तरह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे गांव में दहशत का माहौल हो गया है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची, लेकिन अखिलेश सिंह पुलिस को भी चकमा देकर गांव छोड़कर फरार हो गया. पुलिस इस मामले में लगातार दबिश बनाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'जो मुस्लिम समाज के साथ अन्याय...', वक्फ बिल पर प्रशांत किशोर के बयान से मचा सियासी भूचाल