Bihar Politics: ‘जल्द ललन सिंह RJD के दरबारी होंगे’, बिहार के इस BJP नेता ने कर दी JDU की भविष्यवाणी, लालू पर भी निशाना
JDU Future: संजय जायसवाल ने ललन सिंह की ओर बड़ा इशारा किया है. जेडीयू पहले से ही कई गुटों में बंटती नजर आ रही है. इसमें बीजेपी ने एक नई कड़ी जोड़ दी है.
पटना: बिहार में हो रहे अपराध की घटनाओं पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में आने वाले समय में जेडीयू की क्या स्थिति रहेगी इसकी भविष्यवाणी भी कर दी है. गया में जेडीयू नेता सुनील कुमार सिंह की हत्य़ा पर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या हुई है उससे लग रहा है कि जेडीयू के भी सभी नेताओं की हत्या करके पार्टी का सफाया करने की साजिश की जा रही है. इसके बाद ललन सिंह (Lalan Singh) आरजेडी के दरबारी रहेंगे या क्या रहेंगे यह उनको तय करना है.
1991 वाले घोटाले का तेवर नहीं दिखाए लालू जी
संजय जायसवाल ने आरजेडी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी स्वस्थ होकर पटना आ रहे हैं, मुझे बहुत खुशी है. लालू यादव यहां आने के बाद सन् 1991 के घोटाले करने वाले तेवर फिर न दिखाएं. जिस तरह से 1991 में उन्होंने 10 हजार करोड़ का चारा घोटाला किया था वह करने के लिए अब न सोंचे, यह मेरी प्रार्थना होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार से गुर्दा मिला है, अब वे आराम करें. अब लालू जी कोई नया श्याम बिहारी सिन्हा पैदा कर फिर कोई नई घोटाले न करें यह मेरी करबद्ध प्रार्थना होगी.
संजय जयसवाल ने तेजस्वी यादव पर कहा कि महागठबंधन की रैली पूर्णिया में होने वाली है. मेरी प्रार्थना होगी कि तेजस्वी यादव जिन्होंने 2020 में घोषणा पत्र तैयार किया था, वह अपने ही मंच से जनता के बीच पढ़ें और उसे कब पूरा करेंगे वह जनता को बताएं. बीजेपी नेता ने भाकपा माले पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाकपा माले आंगनबाड़ी सेविकाओं और रसोइया की मांग को लेकर आए दिन हंगामा करते रहे हैं.15 फरवरी को उनकी रैली है उसमें वे बताएं कि आप तो अब सरकार में हैं. कब उन लोग की सरकारी नौकरी दे रहे हैं?
सूबे में बढ़ रहे क्राइम रेट को लेकर नीतीश पर हमला
बिहार में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर संजय जयसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन के छह माह के कार्यकाल में सिर्फ लूट, रेप और हत्या की घटना हो रही है. पुलिस प्रशासन महागठबंधन के मंत्रियों के आदेशों का पालन कर रहा है. मुख्यमंत्री पूछते हैं कि जंगलराज कहां है?
नौ फरवरी को कांटी में राहुल कुमार की हत्या हुई जिसमें उनके मंत्री इसराइल मंसूरी पर आरोप लग रहा हैं. राहुल के परिवार द्वारा मंत्री इसराइल मंसूरी के साथ पांच ठिकेदारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. संजय जायसवाल ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश मंत्री इसराइल मंसूरी का इस्तीफा लें और उन मंत्री पर कारवाई करें. अभी बीहार में यही चल रहा है. आरजेडी के मंत्रियों के खिलाफ अगर कोई बात होगी तो हत्या हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: सीवान में बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष और उनके बेटे पर फायरिंग, बाइक से आए, इधर उधर देखा फिर धांय-धांय