पटना: बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद विवाद जारी है. एक तरफ जहां रूपेश के परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं होने पर मामले की सही तरह से जांच करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मामले के मुख्य आरोपी रितुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर उसके साथ अभद्रता करने और जबर्दस्ती जुर्म कुबूल करने के लिए रितुराज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.


आरोप के बाद मामले ने पकड़ी तूल


इधर, रितुराज की पत्नी के पुलिस पर आरोप लगाने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है. विपक्ष लगातार सीएम नीतीश और बिहार पुलिस पर सवाल उठा रही है. वहीं, पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगा रही है. इधर, रितुराज की पत्नी साक्षी के साथ हुई अभद्रता पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है.


संजय जायसवाल ने कही ये बात


उन्होंने रितुराज की पत्नी के साथ हुई अभद्रता को लेकर कहा कि इस बात की बिल्कुल जांच होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति हत्यारा है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए, हो भी रही है. लेकिन हत्यारे की पत्नी को प्रताड़ित करना उचित नहीं है. हां, लेकिन किसी ने हत्या की है, तो उसे उसका फल भुगतना ही पड़ेगा.


रितुराज की पत्नी ने लगाया ये आरोप


बता दें कि रूपेश हत्याकांड के कथित मुख्य आरोपी रितुराज की पत्नी साक्षी ने बिहार पुलिस पर ये आरोप लगया है कि पुलिस ने दबाव बना कर रितुराज से जबदस्ती जुर्म कुबूल करवाया है. उसने आरोप लगाया है कि पटना पुलिस ने उसे दो दिन, दो रात तक जेल में रखा, जहां उसके साथ अभद्रता की गई. वहीं, पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी पिटाई की गई.


आरोपी की पत्नी की मानें तो इस बात से मजबूर होकर रितुराज ने वो जुर्म कबूल कर लिया जो उसने नहीं किया है. पत्नी का कहना है कि रितुराज शांत स्वभाव वाला इंसान है. वो बदला लेने की लिए किसी की हत्या नहीं कर सकता.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कृषि मंत्री ने भक्त चरण दास पर साधा निशाना, पूछा- वो कोई ऋषि मुनि हैं क्या?



बजट सत्र से पहले हो जाएगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार ! इनका मंत्री बनना लगभग तय