संजय जायसवाल ने दिखाया कार्यकर्ताओं का 'पावर' तो बोले कुशवाहा- सब मिलकर चलिए ना राष्ट्रपति के पास, हमें खुशी होगी
कुशवाहा ने कहा, " संजय जायसवाल का कहना है किपुरस्कार के वापसी की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं होनी चाहिए. ऐसे में पहले वो ये स्पष्ट करें कि वो हमारी इस मांग की समर्थन में हैं या नहीं."
![संजय जायसवाल ने दिखाया कार्यकर्ताओं का 'पावर' तो बोले कुशवाहा- सब मिलकर चलिए ना राष्ट्रपति के पास, हमें खुशी होगी Sanjay Jaiswal showed the 'power' of the workers, then Kushwaha said - let's all come together to the President ann संजय जायसवाल ने दिखाया कार्यकर्ताओं का 'पावर' तो बोले कुशवाहा- सब मिलकर चलिए ना राष्ट्रपति के पास, हमें खुशी होगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/2decaf543414f0241322bcc9dd5407fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में सम्राट अशोक के मुद्दे पर विवाद जारी है. एक ही गठबंधन का हिस्सा जेडीयू और बीजेपी नेता एक दूसरे को घेर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल को घेरा है. कुशवाहा ने एबीपी बिहार से बात करते हुए कहा कि संजय जायसवाल ने सही लिखा है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे कुछ भी ऐसा ना करें जिससे गठबंधन को कोई नुकसान पहुंचे. ऐसे में हम इस दृष्टि से नया बखेड़ा नहीं शुरू करना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने सम्राट अशोक के विषय में जो कुछ लिखा है, उस पर मेरी बिल्कुल सहमति नहीं है क्योंकि उन्होंने कहा है कि दया प्रकाश सिन्हा की बातों को तोड़ मरोड़ कर कहा गया है. अगर ऐसा तो इस ओर क्या कार्रवाई हुई, वो उन्हें बताना चाहिए.
समर्थन मिलने तक विवाद जारी
कुशवाहा ने कहा, " उस व्यक्ति (दया प्रकाश सिन्हा) ने साफ-साफ शब्दों में सम्राट अशोक के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की. वो हमें स्वीकार नहीं है. संजय जायसवाल का कहना है कि राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुरस्कार के वापसी की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं होनी चाहिए. ऐसे में पहले वो ये स्पष्ट करें कि वो हमारी इस मांग की समर्थन में हैं या नहीं. उनका स्टैंड क्लियर होने के बाद हम लोग तय कर लेंगे कि किससे मांग की जानी चाहिए. लेकिन तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा."
उन्होंने कहा, " हम ,भी मानते हैं कि गठबंधन धर्म का पालन होना चाहिए. हमने तो कहा ही कि मुद्दे का समाधान कैसे हो इस पर विचार करें. जिस व्यक्ति ने औरंगजेब से सम्राट अशोक की तुलना की उसको पुरस्कार मिला है तो उसके पुरस्कार के वापसी की मांग का समर्थन करें. नहीं करेंगे विरोध जारी रहेगा."
आरजेडी का मुद्दे से कोई संबंध नहीं
कुशवाहा ने कहा , " सम्राट अशोक के मामले से आरजेडी का कोई संबंध नहीं है. देश की जनता को मालूम है कि पुरस्कार वापसी की बात भारतीय जनता पार्टी से संबंधित है. तो यह विषय उठेगा तो स्वाभाविक है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी तक पहुंचेगा. बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर चलें राष्ट्रपति के पुरस्कार वापसी की मांग को लेकर, हमें बहुत अच्छा लगेगा. यह सब को मालूम है बिहार सरकार की कोई भूमिका पुरस्कार वापसी में नहीं है. ऐसे में यह कह कर मामला डाइवर्ट करने की कोशिश हो रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)