पटना: बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को हुए हमले पर नेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री के करीबी नेता और सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा, " यह सीएम नीतीश कुमार का जनता के प्रति अगाध स्नेह ही है कि रविवार की छुट्टी और भीषण गर्मी के बावजूद उन्होंने अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा में यात्रा की और पुराने साथियों, कार्यकर्ताओं सहित 50 हजार से अधिक लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना." 


मुख्यमंत्री के साथ हो सकता था कुछ भी


मंत्री ने कहा, "  मुख्यमंत्री की जनसंपर्क यात्रा के दौरान कल उनके साथ था. बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र, जो सीएम की जन्मस्थली भी है, में यात्रा के दौरान हरेक गांव में जिस तरह हजारों लोग उत्साह और ढोल-बाजे के साथ अपने प्रिय जननेता के स्वागत के लिए खड़े मिले, वह अविस्मरणीय है. इस दौरान सीएम जब बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, एक विक्षिप्त युवक ने हमले का प्रयास किया. उसके पास हथियार होता तो कुछ भी हो सकता था. शुक्र है, भगवान और जनता के आशीर्वाद से कोई दुर्घटना नहीं हुई."


Bomb Blast Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में हुआ ब्लास्ट, बच्चे समेत कई लोग जख्मी, घर में होनी थी शादी


जेडीयू नेता ने कहा, " हमलावर विक्षिप्त युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, तो मुख्यमंत्री ने उसकी पिटाई नहीं करने, समस्या को समझ कर समाधान करने और उसकी चिकित्सा में सहयोग करने का निर्देश दिया. इसके बाद भी उनका कार्यक्रम जारी रहा. हमले का ऐसा कोई भी प्रयास कायराना और निंदनीय है." 


जानें क्या है पूरा मामला


मालूम हो कि बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान रविवार को एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरे में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया था, जिसे पकड़ लिया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि उक्त व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने व उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें -


Kashmir Files: बिहार विधानसभा में कश्मीर फाइल्स के टिकट को विपक्ष के विधायकों ने फाड़ा, कहा- RSS का एजेंडा ना थोपे BJP


Nalanda News: मोबिल के डिब्बे को खोला तो चौंक उठी पुलिस, तस्करों ने लगाया था गजब का दिमाग, फटी रह गईं आंखें