Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में हो रहे मतदान को लेकर सांसद संजय झा ने कहा कि चारों जगहों पर हम लोग गए हैं, चारों जगह वन साइड इलेक्शन है. लोगों को पता है कि केंद्र में किसकी सरकार बनानी है और बिहार का इंटरेस्ट किससे है. उन्होंने कहा कि "बिहार के लोगों के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ड्रीम कॉम्बिनेशन हैं, बिहार की जनता चाहती है दोनों लोगों के साथ आने से बिहार और देश का बड़ा कल्याण हो. उसी के नाम पर लोग वोट करें."


तेजस्वी के बयान पर दिया ये जवाब


तेजस्वी का ये कहना कि चौंकाने वाले रिजल्ट आने वाले हैं, इस पर सांसद ने कहा कि उनके लिए बेहद चौंकाने वाले रिजल्ट होंगे. खरगे और राहुल के आने पर कहा कि चुनाव है, सभी आएंगे लेकिन बिहार में हम घूम रहे हैं. निश्चित तौर पर जो चुनाव हो रहा है. वह लोगों को पता है कि डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार का भला होगा. दूसरे साइड में कोई चेहरा है ना कोई नैरेटिव है किसको क्या बनना चाहते हैं. देख रहे हैं एक आदमी दिल्ली की जेल में है. क्या-क्या कहानी आ रही है. सब तो इस एलायंस के लोग हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता है कुछ होगा.


'आरजेडी का कल्चर ही यही है'


तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के सवाल पर संसद ने कहा यह बहुत ही गलत है. राजनीति में कोई पर्सनल लेवल पर जाकर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए, लेकिन यह आरजेडी का कल्चर रहा है. 15 साल का इतिहास बिहार और बिहारियों को बदनाम करने का इतिहास है. काला अध्याय है बिहार के लिए जब उनका शासन था और फिर वह इस काले अध्याय में बिहार को ले जाना चाहते हैं.


तेजस्वी के ये कहने कि बीजेपी वालों ने नीतीश कुमार को बंधक बना के रखा है, इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता के मैंडेट के मुख्यमंत्री हैं. जनता ने उनको वोट दिया है. 18 साल से वोट देकर बिहार के सेवा करने का मौका दिया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Election 2024 Live:आरजेडी के पक्ष में है लहर? तेजस्वी यादव का आया बयान