बाढ़ पूर्व तैयारियों का मंत्री संजय झा ने लिया जायजा, कहा- नियंत्रण में है स्थिति, अनहोनी की संभावना कम
मंत्री ने कोसी बराज पहुंचकर वहां के भी सभी फाटकों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया ताकि बाढ़ से पूर्व की तैयारी पूरी की जा सके.
सुपौल: सूबे में बाढ़ तबाही न मचा पाए इस वजह से सरकार अभी से ही बाढ़ पूर्व तैयारियों में जुटी हुई है. बाढ़ निरोधक काम में कोई कमी ना रहे इस वजह से नेताओं द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सुपौल के वीरपुर पहुंच कर कोसी तटबंध के पश्चिमी इलाकों का जायजा लिया.
मंत्री संजय झा ने जताई असंतुष्टी
वहीं, नेपाल प्रभाग में पड़ने वाले कई बिंदुओं पर भी पहुंच कर, उन्होंने बारीकी से वहां चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान कार्य की गुणवत्ता पर मंत्री संजय झा ने असंतोष जताया और वहां मौजूद इंजीनियरों की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
फिजिकल मॉडल सेंटर का लिया जयजा
निरीक्षण के बाद मंत्री संजय झा ने बीरपुर के कौशिकी भवन पहुंचकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी अधूरी योजनाओं की भी उन्होंने बारीकी से जांच की. अपने दौरे के दौरान मंत्री संजय झा ने वीरपुर में बन रहे फिजिकल मॉडल सेंटर का भी जायजा लिया, जो भारत में दूसरा फिजिकल सेंटर है.
मंत्री ने कोसी बराज पहुंचकर वहां के भी सभी फाटकों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया ताकि बाढ़ से पूर्व की तैयारी पूरी की जा सके. मंत्री संजय झा ने कहा कि पूरी तरीके से कोसी तटबंध नियंत्रण में है और आने वाले समय में किसी अनहोनी की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के सुधांशु का ISRO में हुआ चयन, जानें- कैसे आटा मील चलाने वाले के बेटे ने तय किया ये सफर बिहार: नवादा जहरीली शराब कांड पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?