पटना: बिहार के दरभंगा में रविवार को आईएमए (IMA) ने डीएमसीएच (DMCH) बचाओ, एम्स (AIIMS) बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि डीएमसीएच के पुराने इतिहास के कारण ही दरभंगा में एम्स निर्माण का फैसला लिया गया है. ऐसे में जल्द ही 150 एकड़ जमीन पर एम्स के निर्माण का काम शुरू होगा. वहीं, 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच का भी विस्तार किया जाएगा.
अधिकारी ने किया ये सवाल
इधर, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी. साथ ही तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " आज शाम दरभंगा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने और अपार स्नेह देने के लिए सभी चिकित्सक बंधुओं का हृदय से आभार. "
हालांकि, मंत्री की ट्वीट पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि डीएमसीएच बचाओ लिखने की क्या जरूरत थी. अब मंत्री के ट्वीट पर अधिकारी द्वारा सवाल उठाए जाने पर लोग चर्चा करने लगे हैं.
मंत्री ने कार्यक्रम में कही ये बात
बता दें कि डीएमसीएच बचाओ और एम्स बनाओ कार्यक्रम में डीएमसीएच से पढ़ाई कर निकले कई डॉक्टरों के साथ-साथ वर्तमान में पदस्थापित डॉक्टर भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि पटना में पीएमसीएच होने के बाद जैसे एम्स का निर्माण हुआ. ठीक इसी तरह डीएमसीएच के रहते हुए दरभंगा में भी एम्स का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के अतीत और इतिहास को देखते ही दरभंगा को एम्स मिला है. ऐसे में डीएमसीएच पर कोई खतरा नहीं है. बल्कि 150 एकड़ में एम्स के निर्माण के साथ-साथ 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच का भी नए सिरे से विस्तार होगा. दोनों अस्पलातों पर सरकार का ध्यान है. चिंता करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें -