Sanjay Paswan News: 2024 का लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भले एनडीए की सरकार बन गई है, लेकिन पार्टियां हार और जीत को लेकर समीक्षा कर रही हैं. बीजेपी को इस बार बिहार में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान विधान पार्षद संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने हार का ठीकरा बीजेपी पर ही मढ़ दिया है. बुधवार (26 जून) को संजय पासवान ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए के साथ नहीं होते तो बीजेपी को कितनी सीटें आतीं.


संजय पासवान ने कहा, "हमें कहने में गुरेज नहीं करते हैं परंतु यह सच्चाई है कि अगर नीतीश कुमार जी बीजेपी के साथ नहीं होते तो इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी शून्य पर आउट हो जाती. इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ है. निश्चित तौर पर जातियों का इस बार जुटान हुआ है और कहा जाए तो एक तरफ तेजस्वी यादव की ताकत बढ़ी है तो एक ओर नीतीश कुमार जी की भी ताकत बढ़ी है. उधर प्रशांत किशोर की भी ताकत बढ़ रही है. ऐसे में सोचने वाली बात होगी कि बिहार में जातीय ध्रुवीकरण बीजेपी कैसे करेगी."


'जातियों को संगठित करने पर करना चाहिए विचार'


दरअसल, संजय पासवान बुधवार को पटना में भूमिहार समाज के धर्मगुरु स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में जहानाबाद से पूर्व सांसद रहे अरुण कुमार भी उपस्थित रहे. वह भी भूमिहार जाति से आते हैं. संजय पासवान ने आगे कहा, "अरुण कुमार जी ने अपनी ताकत दिखाई और और इनकाr ताकत जहानाबाद में दिखी भी है. ये अपने समाज को संगठित करते रहे हैं. इसका असर जहानाबाद में दिखा है, तो सभी को जातियों को संगठित करने पर विचार करना चाहिए."


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2025 में सरकार बनाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, कहा- 'अगले विधानसभा चुनाव में...'