संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर JDU भड़की, RJD के इन 4 नेताओं का नाम लेते हुए उठाए सवाल
Rajy Sabha Election 2024: जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को बयान जारी किया. कहा कि अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों की बात करने वाले ने आज हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया.
![संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर JDU भड़की, RJD के इन 4 नेताओं का नाम लेते हुए उठाए सवाल Sanjay Yadav Rajya Sabha Ticket JDU Attack on RJD Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर JDU भड़की, RJD के इन 4 नेताओं का नाम लेते हुए उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/3d6fd69e65b59868d0fa6f133019265f1707972551490169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी से मनोज झा (Manoj Jha) और संजय यादव (Sanjay Yadav) को राज्यसभा भेजा जाएगा. ये दोनों नेता आज गुरुवार (15 फरवरी) को नामांकन दाखिल करेंगे. आज नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सलाहकार रह चुके संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी भड़क गई है. गुरुवार को बयान जारी करते हुए पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाए हैं.
नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरजेडी के चार वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए सवाल खड़े किए कि राज्यसभा भेजने के लिए इन्हें क्यों नहीं मौका दिया गया. अपने बयान में नीरज कुमार ने श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं का नाम लिया है.
नीरज कुमार ने क्या कहा?
नीरज कुमार ने कहा, "आरजेडी का आंतरिक मामला है, फिर भी लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में चलाया साला राज, बेटा को मौका मिला तो चलाया निजी सहायक राज. बिहार के कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं तो हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी जैसे नेता मुंह देखते रह गए. अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों की बात करने वाले ने आज हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. निजी सहायक पर भरोसा किया. राजनीतिक कार्यकर्ता की हकमारी करना इनका डीएनए रहा है."
बता दें कि संजय यादव तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार रह चुके हैं. हरियाणा के रहने वाले हैं. काफी लंबे समय से वह आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं. जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में भी वो जांच के दायरे में रह चुके हैं. पहली बार आरजेडी से वह राज्यसभा जाने वाले हैं. इसको लेकर जेडीयू ने हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- बिहार से राज्यसभा की 2 सीट RJD तो एक कांग्रेस ले गई, अब दीपांकर भट्टाचार्य का आया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)