RJD ने जिस अधिकारी का ऑडियो वायरल किया था आज उसे ही मतगणना में लगाया गया, चुनाव आयोग पहुंचा मामला
आरजेडी के मुताबिक वायरल ऑडियो बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर और पीडीएस डीलर के बीच की है. भ्रष्ट आचरण को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है.
![RJD ने जिस अधिकारी का ऑडियो वायरल किया था आज उसे ही मतगणना में लगाया गया, चुनाव आयोग पहुंचा मामला Sanjeev Kumar Kapar was engaged in By Election counting in Kusheshwar Asthan also after Audio viral by RJD, matter reached the Election Commission ann RJD ने जिस अधिकारी का ऑडियो वायरल किया था आज उसे ही मतगणना में लगाया गया, चुनाव आयोग पहुंचा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/8e4ead8db937d4b612337a8d4fd44fd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव से पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ऑडियो जारी किया था. वायरल हुए उस ऑडियो में कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर एक पीडीएस डीलर को फोन पर सत्ताधारी दल जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन करने और उन्हें किसी भी प्रकार की लोकतांत्रिक गतिविधि में भाग नहीं लेने तथा उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करने की धमकी दे रहे थे. इन सबके बावजूद संजीव कुमार कापर को कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव के मतगणना कार्य का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है जिसको लेकर आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
मनोज कुमार झा ने पत्र में इन सबके बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि अधिकारी संजीव कुमार कापर को इसलिए मतगणना कार्या का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है ताकि मतगणना में धांधली और गड़बड़ी कराई जा सके. ऐसे अधिकारी से कोई भी निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नहीं कर सकता. राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग को सबूत के साथ इसको लेकर पत्र लिखा है. वहीं, इस अधिकारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और भ्रष्ट आचरण को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है.
नीतीश कुमार बेईमानी की सारी पराकाष्ठा पार कर चुके है।इस Audio में जो पक्षपाती अधिकारी संजीव कुमार कापर,अनुमंडल पदाधिकारी,बिरौल,JDU के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है उसे ही इन्होंने मतगणना कार्य का “निर्वाची पदाधिकारी” बनाया है।लुटेरों कुछ शर्म बची है कि नहीं?@ECISVEEP @CEOBihar https://t.co/RH6eYjcxPd pic.twitter.com/hgJRJKMJAv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2021
यह भी पढ़ें- PM Modi Hunka Rally Bomb Blast: 4 आतंकियों को फांसी की सजा, 2 को उम्र कैद, जानें कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला
हालांकि एबीपी न्यूज वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. आपको बता दें कि वायरल ऑडियो में चुनाव को लेकर एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर रहा है. उसमें एक व्यक्ति की ओर से दूसरे व्यक्ति को कहा जा रहा है कि वह किसी भी लोकतांत्रिक गतिविधि में भाग नहीं ले. आरजेडी के मुताबिक वायरल ऑडियो बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर और पीडीएस डीलर के बीच की है. इसी को देखते हुए आरजेडी की ओर से भ्रष्ट आचरण को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)