Bihar: संजीव मिश्रा और लक्ष्मण सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार को मिली सचिव की जिम्मेदारी
Bihar Politics: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसी बीच वीआईपी का दामन थामने वाले समाजसेवी संजीव मिश्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.
Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने रविवार को अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए कई लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले संजीव मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने इन नियुक्तियों को लेकर पत्र जारी किया है.
पत्र में कहा गया है कि वीआईपी के सुप्रीमो 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी के निर्देशानुसार अगले आदेश तक शिवहर के रहने वाले लक्ष्मण कुमार सहनी और पूर्णिया के रहने वाले संजीव मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जबकि सीवान के नीतीश कुमार द्विवेदी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.
नीरज यादव को मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि रविवार को ही प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने भी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार नीरज यादव (रोहतास) और अंशुमान सिंह (भागलपुर) को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा कमल किशोर गुप्ता (औरंगाबाद), संजय यादव (औरंगाबाद), बबन कुमार सिंह (सीतामढ़ी) और संतोष कुमार उर्फ संटू यादव (पटना) को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है.
‘VIP किसी एक जाति धर्म की पार्टी नहीं’
संजीव मिश्रा के पार्टी जॉइन करने पर मुकेश सहनी ने दावा किया था कि मिश्रा और उनके समर्थकों के आने से उनकी पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि वीआईपी किसी एक जाति, धर्म की पार्टी नहीं बल्कि सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उनकी पार्टी बिहार और बिहारियों के लिए काम कर रही है. सहनी ने जोर देते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारी पार्टी की शुरुआत निषादों के अधिकारों को लेकर संघर्ष से हुई थी, लेकिन वीआईपी आज एक राजनीतिक पार्टी है जो सभी जाति, धर्म के लिए काम कर रही है.
सहनी ने आगे कहा कि उनकी पार्टी की चाहत है कि बिहार और बिहारी आगे बढ़े. बिहार के सभी युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए राजनीतिक दलों को एक पॉलिसी बनानी होगी.
यह भी पढ़ें: Migratory Birds: अबाबील के बारे में जानते हैं आप? मौसम ने करवट बदली तो बड़ी तादाद में बिहार पहुंचे ये प्रवासी