मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र में हुई गैंगवार (Motihari News) का जिम्मेदारी संतोष झा गैंग का शूटर राज झा ने लिया है. शातिर शूटर के द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए एक प्रेस नोट वायरल हो रहा है, जिसमें ओमप्रकाश सिंह को मुकेश पाठक का राइट हैंड बताया गया है. शूटर ने जारी प्रेस नोट में ओमप्रकाश सिंह को ठेकेदार नहीं, बल्कि अपराधी बताया है. संतोष झा की शूटआउट में ओमप्रकाश सिंह की भूमिका होने की बात बताई गई है. साथ ही अगला नंबर मुकेश पाठक का बताया गया है. वहीं, इस वायरल विज्ञप्ति के संबंध में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल विज्ञप्ति की जांच की जा रही है.


संतोष झा गैंग का वायरल हो रहा है पत्र


जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोर बारा गांव में शनिवार की सुबह ओमप्रकाश सिंह की हत्या हो गई थी. इसके बाद संतोष झा गैंग द्वारा वायरल प्रेस नोट जारी कर लिखा है कि 'मैं प्रवक्ता राज झा, आप तमाम मीडिया को ये सूचित कर रहा हूं कि दिनांक छह मई 2023 को ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब की हत्या का जिम्मेवारी लेते हुए यह बताता हूं कि ओम प्रकाश कोई ठेकेदार नहीं बल्कि, अपराधी मुकेश पाठक का राइट हैंड था और उसके हर जुर्म का हिस्सेदार था.




'यही अंजाम मुकेश पाठक का भी होगा'
 
आगे वायरल पत्र में लिखा है कि  28 अगस्त 2018 को हुई सीतामढ़ी कोर्ट में संतोष झा की हत्या में मुख्य भूमिका में शामिल था और घटना में शामिल सभी शूटर ओमप्रकाश सिंह के घर पर ठहरे थे और उसी ने सभी को हथियार उपलब्ध कराया था. इसलिए ओमप्रकाश की हत्या संतोष झा की हत्या का बदला है. यही अंजाम मुकेश पाठक का भी होगा जो ओमप्रकाश का हुआ है, राज झा'


ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की हुई थी हत्या


वहीं, इस वायरल विज्ञप्ति के संबंध में  पकड़ीदयाल के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल विज्ञप्ति की जांच चल रही है. जब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक कुछ कहना जल्दी होगा. साथ ही विज्ञप्ति के संबंध में बताया कि दोनों गैंग में पहले से विवाद है, जिस कारण विज्ञप्ति प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद मामला स्पस्ट हो पाएगा. बता दें कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में शनिवार की सुबह बदमाशों ने ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह को गोलियों से भून दिया था. 20 से 25 राउंड गोली चली थी. मौके से 18 खोखे बरामद किए गए थे. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ...तो 2024 के मिशन में नीतीश नहीं हो पाएंगे कामयाब? जानें चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा