Santosh Kumar Suman: बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार (16 सितंबर) को पटना में पार्टी की बैठक हुई. इसमें बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मौजूद रहे. उन्होंने बैठक के बाद प्रेस वार्ता की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. 


टारगेट से दोगुना बनाए गए सदस्य: मंत्री संतोष सुमन


इस बैठक में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी से जुड़े नेताओं से फीडबैक लिया. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर क्या प्रगति है इस पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि जितना टारगेट हम लोगों का फिक्स था उससे दोगुना हम लोगों ने सदस्य बनाया है. हर 15 दिन या 20 दिन पर हम लोग बैठक करेंगे.


'गठबंधन में कितनी सीट मिलेगी इसकी जानकारी नहीं'


मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में सहयोगियों को अच्छे से मदद कर सकें इसको लेकर चर्चा हुई है. बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि दूसरे प्रदेश में भी हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. अब कितनी सीट हमें गठबंधन में मिलेगी इसकी जानकारी हमें नहीं है. बैठक नहीं हुई है. वार्ता नहीं हुई है. एनडीए की भी कोई बैठक अब तक नहीं हुई है तो हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं.


तेजस्वी यादव के जासूसी वाले बयान पर भी संतोष कुमार सुमन ने प्रतिक्रिया दी. संतोष सुमन ने कहा, "हमें नहीं लगता है कि सरकार किसी भी नेता की जासूसी करवाती है. उनके (तेजस्वी यादव) पिताजी का शासनकाल था तो क्या वह जासूसी करवाते थे?"


यह भी पढ़ें- जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ