Santosh Suman: 'इस जवानी में भी...', तेजस्वी यादव के कमर दर्द पर बहुत कुछ बोलते हुए संतोष सुमन ने दी सलाह
Santosh Kumar Suman attack on Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं. वहीं, शनिवार को मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
Santosh Suman: तेजस्वी यादव ने पीएम को बेड रेस्ट कराने की बात कही है. इस पर 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शनिवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो अभी से ही कमर पकड़ लिए हैं. इस जवानी में भी नहीं चल पा रहे हैं और एक 75 साल का युवा से ज्यादा तेज तर्रार चल रहा है. इसी से पता चलता है कि कौन बेड रेस्ट में है और किसको तत्काल बेडरेस्ट की जरूरत है. अभी तो जबरदस्ती चल रहे हैं. ज्यादा होगा तो कमर में दिक्कत हो जाएगी. डॉक्टर भी बेडरेस्ट की सलाह दी है तो बेड रेस्ट करना चाहिए.
संतोष कुमार सुमन ने नेता प्रतिपक्ष को दी सलाह
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में तेजस्वी यादव सोचना छोड़ दें. वह पूरा देश चला रहे हैं और इनसे एक बिहार भी नही संभल रहा हैं तो तुलना नहीं करनी चाहिए. तेजस्वी यादव को बिहार देखना चाहिए अपने समर्थकों को शांत करना चाहिए. जिस तरह से राजद के समर्थक गरीबों पर दमन कर रहे हैं यह देखना चाहिए.
'4 जून KS के बाद तेजस्वी हो जाएंगे बेरोजगार'
आगे मंत्री ने कहा कि अभी तो चुनाव चल रहा है तो तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के बहाने घूम रहे हैं. जनता के बीच जाने का मौका मिल रहा है. 4 जून के रिजल्ट के बाद जब जीरो आएगा तो मायूसी होगी और फिर बेडरेस्ट भी करना है और कोई काम रह नहीं जाएगा. जनता जिसको आशीर्वाद देती है काम उसी को रहता है. जनता जब नाकार देगी तो कोई काम नहीं बेचेगा तो बेरोजगार हो जाएंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव को चुनाव प्रचार के दौरान कमर में मोच आ गई है. इस पर डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. इसको लेकर वो लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. वो मंच से कह रहे हैं कि डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन पीएम मोदी को बेड रेस्ट पर भेजने के बाद ही मुझे आराम मिलेगी.
ये भी पढे़ं: Elections 2024: छपरा में चुनाव से पहले राजीव प्रताप रूडी की गारंटी, 'सभी 40 सीट बिहार में जीतेंगे, देश में 400 पार'