Jan Suraaj: CM नीतीश की पार्टी JDU को बड़ा झटका, पार्टी के कई नेताओं ने जन सुराज का थामा दामन, सैकड़ों कार्यकर्ता भी हुए शामिल
JDU News: चुनाव आते ही नेताओं का पाला बदलना शुरू हो गया है. वहीं, जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के अभियान जन सुराज में शामिल हो गए.
![Jan Suraaj: CM नीतीश की पार्टी JDU को बड़ा झटका, पार्टी के कई नेताओं ने जन सुराज का थामा दामन, सैकड़ों कार्यकर्ता भी हुए शामिल Santosh Mahato and Nandkishore Kushwaha of CM Nitish Kumar party JDU joined Prashant Kishor Jan Suraaj ann Jan Suraaj: CM नीतीश की पार्टी JDU को बड़ा झटका, पार्टी के कई नेताओं ने जन सुराज का थामा दामन, सैकड़ों कार्यकर्ता भी हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/9dedb8b1c34e6660acbf63d7d5287a781698676822630624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: जिले के बेतिया में स्थित जन सुराज (Jan Suraaj) के कार्यालय में सोमवार को 75 लोगों ने जन सुराज का हाथ थामा है. जन सुराज के पदाधिकारी की उपस्थिति में 75 लोगों की सदस्यता ग्रहण कराया गया. पूर्व जेडीयू नेता नंदकिशोर कुशवाहा ने जन सुराज की सदस्यता ले ली. वहीं, जनता दल (यू) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों को जन सुराज की सदस्यता दिलाई थी. बता दें कि 30 वर्षों से नौतन विधानसभा से जेडीयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा (Nandkishor Kushwaha) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी में सक्रिय रहे, लेकिन नीतीश कुमार का दामन छोड़ कर जन सुराज का दामन थाम लिया.
75 लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली
बेतिया में जन सुराज के जिलाध्यक्ष बीकाई महतो ने 75 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया. लोगों की सदस्यता ग्रहण करने से जन सुराज को मजबूती मिली है. इस मौके पर बीकाई महतो ने कहा कि जन सुराज अभियान से बिहार की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन का आगाज हो चुका है. एक नए बिहार के निर्माण में सभी लोगों की आने की जरूरत है. उन्होंने जमुनिया के मुखिया बाबू लाल यादव, नौतन के पूर्व प्रमुख शेख मजहर, गहिरी पंचायत समिति सदस्य के साथ अन्य 75 लोगों को जन सुराज में शामिल कराया.
2020 में बिकाई महतो ने लड़ा था चुनाव
बता दें कि बिकाई महतो नौतन विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में जेडीयू के एक सक्रिय नेता थे. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, 2020 में रालोसपा से नौतन विधानसभा के चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सदस्यता अभियान का आयोजन रविवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी जन सुराज कार्यालय में किया गया था. इस आयोजन में छपरा सहित राज्य के अनेक जिलों से आए 500 से अधिक लोगों ने जन सुराज का दामन थामा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)