पटना: नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) से संतोष मांझी (Santosh Manjhi) के इस्तीफे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. मंगलवार (13 जून) को चिराग पासवान ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का खुद का कुनबा बिखर रहा है. नीतीश कुमार के पास जो वापस गया उसे हमेशा ही धोखा मिला है.
चिराग पासवान ने कहा इतिहास गवाह रहा है जब-जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई आस्था जताते हुए उनके पास वापस गया है उन्हें धोखा और निराशा ही हाथ लगी है. संतोष मांझी का इस्तीफा पुनः इस बात को प्रमाणित करता है कि नीतीश कुमार किस तरह दलित समाज से आने वाले लोग, पिछड़ा समाज से आने वाले लोग और गरीब एवं वंचित तबके के लोगों को अपमानित करने का काम करते हैं.
'खुद के कुनबे की खुलती जा रही है गांठ'
विपक्षी एकजुटता पर हमला करते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता का नारा बुलंद करने में लगे हैं और नीचे से उनकी जमीन खिसकती जा रही है इस बात का एहसास शायद उनको भी नहीं है. चिराग ने कहा कि एक तरफ वह विपक्ष के घर को मजबूत कर रहे हैं वहीं उनके खुद के कुनबे की गांठ खुलती जा रही है. बहरहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के अस्वीकार करने वाले स्वरों के उठने की यह शुरुआत है.
चिराग पासवान ने कहा कि मांझी तो उन्हीं के घटक दल के थे, काफी लंबे समय से नीतीश कुमार के साथ मांझी थे. जब यही उनके नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री जो विपक्षी एकता का मंच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं उसमें दूसरे प्रदेशों से आने वाले दल या नेता इनका नेतृत्व कैसे स्वीकार कर पाएंगे?
एलजेपी (रामविलास) प्रवक्ता विनीत सिंह ने क्या कहा?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि आखिरकार जिसका डर था वही हुआ. नीतीश कुमार पूरे देश में भीक्षाटन कर रहे हैं वहीं बिहार में उनके ही घटक दल उनसे नाराज चल रहे हैं. उसका नतीजा यह हुआ कि संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो मुहिम लेकर चले हैं वह फिर से धराशाई होगा. अब आपका कुनबा बिखरना चालू हुआ है. दलित भाई आपकी कार्यशैली को देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Reaction: संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में बढ़ी हलचल, उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया आगे का 'सीन'