समस्तीपुर: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे डॉ. संतोष सुमन (Santosh Suman) ने मंगलवार (13 जून) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए उनके पिता जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोला है.


प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को लगता है कि बिहार में जाति की राजनीति हो रही है. मैं आपको कई उदाहरण से बता सकता हूं कि बिहार में जाति की राजनीति नहीं हो रही है. क्या आपने सुना है कि जीतन राम मांझी किसी दलित के लड़के को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? जीतन राम मांझी सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं. अगर उन्हें दलित समाज की चिंता होती तो क्या दलित समाज में दूसरा कोई काबिल आदमी उन्हें नहीं मिलता?


'सब नेता परिवार को पद दिलवाने में लगे हैं'


पीके ने आगे कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि लालू यादव ने कहा हो कि यादव समाज का लड़का बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेगा? क्या यादव समाज में उनके लड़के के अलावा और कोई पढ़ा-लिखा आदमी नहीं है? आज सब नेता अपने-अपने परिवार को राजनीति में लाने और कोई न कोई पद दिलवाने में लगे हैं. नेता जाति की राजनीति किसी सूरत में नहीं करना चाहते. आज नेता सिर्फ अपना और अपने लड़के की चिंता कर रहे हैं. जाति-धर्म के फेर में आप आम लोग पड़े हैं.


बता दें कि संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है. यह कहकर इस्तीफा तो दे दिया कि जेडीयू की ओर से उनकी पार्टी के विलय के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस इस्तीफे के बाद जीतन राम मांझी पर ही हमला बोला है.


यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Reaction: संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में बढ़ी हलचल, उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया आगे का 'सीन'