नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के कन्वेंशन सेंटर हॉल में रविवार को 'हम' पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)  और मंत्री संतोष मांझी (Santosh Manjhi) समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद हुए. इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि सोमवार को 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें संतोष मांझी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद सोमवार को नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान किया जाएगा.


संतोष मांझी उभरता हुआ चेहरा है'


जीतराम मांझी से जब मीडिया ने पूछा कि यदि संतोष मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो क्या आप राजनीति से सन्यास ले लीजिएगा? इस सवाल पर मांझी ने कहा कि संतोष मांझी उभरता हुआ चेहरा है. सात-आठ सालों से राजनीतिक कर रहे हैं, बहुत नीचे से काम करते आ रहे हैं, इनका हर कामों की प्रशंसा मंत्री और एमएलए के रूप में हम लोगों ने चाहा है. हम भी उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं, हम अपने नजरों से इनको कार्य करते हुए देख लें.


'हम' पार्टी पार्टी चलते रहेगी- जीतन राम मांझी


हम' प्रमुख ने कहा कि संतोष मांझी सक्सेसफुल हैं. हम न भी रहे तो हमारी 'हम' पार्टी को उचित नेतृत्व करने वाला मिल गया है. पार्टी चलते रहेगी और काम करते रहेगी.वहीं, बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कई बार पुत्र प्रेम को लेकर बयान दे चुके हैं. जीतन राम मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार में किसी भी अन्य नेता से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातिगत सर्वेक्षण पर बिहार के मंत्री बोले- सभी विधायी और वैधानिक कदम उठाने को तैयार है सरकार