औरंगाबाद: हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन (Dr. Santosh Kumar Suman) रविवार को औरंगाबाद पहुंचे. जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है, लेकिन पार्टी 12 से 13 सीटों पर चुनावी लड़ाई की तैयारी कर ली है. एनडीए (NDA) के सभी घटक दलों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ पूरे देश में काम कर रही है और सबके विश्वास पर खरा उतरी है.
बिहार की 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा- संतोष सुमन
संतोष सुमन ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की उपलब्धियों का डंका बज रहा है और स्थिति यह हो गई कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए केंद्र में चार सौ से अधिक सीट लाकर सरकार बनाएगी. गौरतलब है कि डॉ. सुमन पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को लेकर औरंगाबाद के पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने औरंगाबाद के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया.
'पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी'
'हम' नेता ने आगे कहा कि इस सम्मेलन में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी. आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के नीति व सिद्धांतो के साथ-साथ संगठन की मजबूती से जुड़ी विषयों पर भी चर्चा की होगी. वहीं, बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही जीतन राम मांझी एनडीए में अपनी पार्टी के लिए दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे. इसको लेकर खूब बयानबाजी भी हुई. मांझी की पार्टी से अभी संतोष सुमन मंत्री हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: संजय यादव को क्यों मिला राज्यसभा का टिकट? सुशील मोदी ने 'आरजेडी फार्मूला' का किया खुलासा