VIDEO: सपना चौधरी ने लगाए ठुमके तो होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग, बिहार के रोहतास से वायरल हो रहा ये वीडियो
काराकाट के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया. कहा कि जब तक सेलिब्रिटी सपना चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था काराकाट की पुलिस वहां मौजूद थी.
रोहतासः जिले में हर्ष फायरिंग का मामला नहीं रुक रहा है. सपना चौधरी के डांस के दौरान एक जगह जमकर फायरिंग की गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि रोहतास जिले के काराकाट के नावाडीह में पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की शादी के सालगिरह पर यह हर्ष फायरिंग की गई है. एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कहा जा रहा है कि तरारी के बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने अपने पैतृक गांव में अपना शादी का वर्षगांठ मनाया. इस दौरान उनके पोते का नामकरण भी किया गया. वायरल वीडियो काराकाट के नावाडीह के उसी कार्यक्रम का बताया जाता है. पिछले दिनों की अमझोर के अलावा कई क्षेत्र में शादी-ब्याह में भी हर्ष फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब देखना है कि इस वायरल वीडियो की पुलिस जांच के बाद क्या कार्रवाई करती है.
सपना के ठुमके पर ठायं-ठायं...एक दो नहीं बल्कि कई राउंड गोलियों के चलने की आवाज आ रही है...वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रोहतास के काराकाट के नावाडीह में पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की शादी के सालगिरह पर ये आयोजन हुआ था. सासाराम से रंजन .Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/lW9bBQU9fw
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 12, 2022
यह भी पढ़ें- Siwan News: सिवान में ऑर्केस्ट्रा में नाच देखने जा रहे दो बच्चों की ट्रेन से कट कर मौत, आक्रोश में शव के साथ सड़क जाम
थाना प्रभारी ने फायरिंग से किया इनकार
इस संबंध में पूछे जाने पर काराकाट के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया. कहा कि जब तक सेलिब्रिटी सपना चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था काराकाट की पुलिस वहां मौजूद थी. सपना चौधरी के जाने के बाद अगर फायरिंग हुई होगी तो इसकी सूचना उन्हें नहीं है.
थाना प्रभारी ने फायरिंग की बात से इनकार कर दिया लेकिन सबसे बड़ी बात है कि जिस वायरल वीडियो में फायरिंग हो रही है और गोली चलने की आवाज आ रही है उस वक्त सपना चौधरी का डांस हो रहा था. ऐसे में सवाल है कि क्या पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग होती रही?