Saran Crime: खुद के अपहरण की रच डाली थी साजिश, मामला पर्दाफाश होने पर युवक ने बताई पूरी कहानी?
Saran News: एएसपी सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी और युवक को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बरामद कर लिया गया है.
![Saran Crime: खुद के अपहरण की रच डाली थी साजिश, मामला पर्दाफाश होने पर युवक ने बताई पूरी कहानी? Saran Crime Saran kidnapping case youth recover safely from Asansol in West Bengal kidnapping case bihar news ann Saran Crime: खुद के अपहरण की रच डाली थी साजिश, मामला पर्दाफाश होने पर युवक ने बताई पूरी कहानी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/dca909e44b2495d2a295c1cfd1d9096d1686376047686340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: सारण में पुलिस ने एक बड़े अपहरणकांड का पर्दाफाश किया है. यह मामला जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि सोनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बबुरबानी निवासी ऋतिक कुमार का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने की बात सामने आई थी. घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने आवेदन देकर छह नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सोनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था और अब पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.
एएसपी अंजनी कुमार ने बताया- खुद के अपहरण की रची थी साजिश
इस घटना के संबंध में एएसपी सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने बताया है इस घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी और पुलिस ने कथित अपहृत ऋतिक कुमार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सकुशल बरामद कर लिया है.
एएसपी द्वारा बताया गया व्यक्ति पूर्व में दरियापुर कांड में जेल से जमानत पर छूट कर आया था. उक्त कांड में वादी और उनके परिजनों को अपहरण के केस में फंसाने और अपने परिजन को भय दिखाकर 5 लाख रुपये वसूलने के उद्देश्य से व्यक्ति द्वारा खुद के अपहरण की साजिश पूरे प्लानिंग के तहत रची गई थी.
एएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में फर्जी अपहरण रचने, किसी निर्दोष को फंसाने और भय में डालकर अपने परिजनों से रुपये वसूलने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)