छपरा: जिले के एकमा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Chhapra Crime) कर दी गई. मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा के रहने वाले हरदेव पांडे के 32 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र पांडे के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अमरेंद्र पांडे सोमवार की देर रात किसी शादी समारोह ले घर लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.


पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमरेंद्र एक शादी समारोह में गया था. सोमवार की रात वह घर लौट रहा था. घायल होने की जानकारी पुलिस ने अमरेंद्र के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अमरेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही अमरेंद्र ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अमरेंद्र अनाज के व्यवसाय के साथ-साथ बिजली मिस्त्री का भी काम करता था.


जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा- पुलिस


घटना के संबंध में एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के भट टोली में एक युवक की पिटाई से मौत की बात सामने आई है. पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही और छानबीन में जुटी हुई है. घटना की वजह की जांच पुलिस कर रही है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. घटना में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात