Saran Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड पर ADG बोले- जिस केमिकल से मौतें हुईं, जब्त स्प्रिट से नहीं हो रहा मैच, जांच जारी
Bihar News: जहरीली शराब को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में प्रतिदिन पुलिस गिरफ्तारी भी कर रही है. इस केस में अपडेट को लेकर एडीजी जेएस गंगवार ने जानकारी दी.
पटना: छपरा में जहरीली शराब से मौत (Saran Hooch Tragedy) के बाद प्रशासन पर भी कई सवाल उठने लगे थे. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस एक्शन में दिख रही है. शुक्रवार को पटना स्थित अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में एडीजी जेएस गंगवार (ADG JS Gangwar) ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मसरख थाने से गायब स्प्रिट के सवाल पर बताया कि इस कांड में जिस केमिकल से मौतें हुई हैं जो विसरा रिपोर्ट में है, उस तरह का केमिकल जब्त स्प्रिट में अभी तक नहीं मिला है. वहीं, इस मामले में अभी भी जांच चल रही है.
'भारी संख्या में हुई है गिरफ्तारी'
जेएस गंगवार ने बताया कि एनएचआरसी की टीम अपने अधिकार क्षेत्र में आयी है. एनएचआरसी भी जांच कर रही है. हम लोग आपराधियों की गिरफ्तारी पर काम कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक भारी संख्या में लोगों की गिरफ्तार हुई है, जो इस धंधे से जुड़े हुए थे. गिरफ्तार लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्रावधान है कि जब्त शराब की जांच होती है. इसके बाद शराब को नष्ट कर दिया जाता है.
छपरा शराब कांड में पुलिस जांच जारी- एडीजी
एडीजी ने बताया कि छपरा शराब कांड में पुलिस जांच कर रही है. इस क्रम में प्रतिदिन कुछ अपडेट हो रहा है. अभी तक की कार्रवाई और रिजल्ट काफी अच्छा है. इस मामले में जल्द दोषियों पर कार्रवाई होगी. वहीं, अब तक 153 धंधेबाजों की गिरफ्तार हुई है. बता दें कि छपरा में शराब से मौत के बाद विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने बताया अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्यों दिया इस तरह का बयान, RJD नेता ने कहा- ये वजह है