Saran Hooch Tragedy :BJP ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन फिर से भड़क जाएंगे नीतीश कुमार, कहा- वो वैद्य के संतान हैं लेकिन...
Bihar Politics: हाजीपुर में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान वो नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.
हाजीपुर: छपरा शराब कांड के बाद बिहार की सियासत में उफान सी आ गई है. इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने -सामने है. बीजेपी (BJP) लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर काफी आक्रामक हो गई है. वहीं, बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (MLA Awadhesh Singh) अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को जिले के राजेंद्र चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम वैद्य के संतान हैं, लेकिन पूरा का पूरा काम अवैध करते हैं.
'सरकार मौत की संख्या छुपा रही है'
अवधेश सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अहंकारी हो गए हैं, उनको बिहार की जनता और अपने पद से कोई वास्ता अब नहीं रहा है. कई लोगों का परिवार असहाय हो गया. इसके बावजूद भी बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो शराब पिएगा, तो मरेगा ही. गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की टीम छपरा गई थी, तो पता चला कि 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, सरकार मौत की संख्या 40 ही बता रही है. जहरीली शराब से मौत की आकड़ा को सरकार छुपा रही है. आज पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध किया गया है और पुतला फूंका गया है.
छपरा में जहरीली शराब से 60 मौत
बता दें कि पिछले 2 दिन के अंदर में बिहार के छपरा, सिवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से 66 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा शुक्रवार तक छपरा में 60 मौतें हुई हैं. इसको लेकर सारण में हर- तरफ कोहराम मचा है. कहा जा रहा है कि ये आकड़ा सौ के पार भी जा सकता है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी महागठबंधन सरकार पर हमला तेज कर दी है. वहीं, नीतीश कुमार भी हमलों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने सदन में स्पष्ट कर दिया कि शराब से मरने वालों को मुआवजा नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा