पटना: सारण में शराब से मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी (BJP) लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. इसको लेकर विपक्ष जमकर विधानसभा में हंगामा भी कर रहा है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने इस मुद्दे को संसद भवन में उठाया. उन्होंने संसद भवन (Parliament House) में छपरा में हुई मौत को प्रायोजित मौत की घटना बताई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि जो शराब पिएगा वो मरेगा और जेल जाएग, लेकिन जो शराब बेचेगा उसे हमारा टिकट मिलेगा वो हमारा उम्मीदवार होगा.


 



'जो शराब बेचेगा उसे टिकट दिया जाता है'


संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब घर- घर वितरण हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं.  इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. पुलिस मामले को छुपाने में लगी रहती है. पुलिस पीड़ित परिवार को कहती हैं कि इस मामले के उजागर पर सभी को जेल भेज देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना का जिम्मेदार सरकार को बताया. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो चुके हैं.



37 मौतों का जिम्मेवार बिहार सरकार- संजय जायसवाल


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जिस तरह से विधानसभा में बात करते हैं, वो अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. केंद्र सरकार बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेनी चाहिए. छपरा में 37 मौतों का जिम्मेदार बिहार की महागठबंधन सरकार है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, पुलिस लगभग दस हजार करोड़ कमा चुकी है. पुलिस और सरकार दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Ground Report: छपरा में अब तक 30 मौतें, डिस्ट्रीब्यूटर बनकर बांटते थे जहर, पुलिस तक से सेटिंग, थानेदार-चौकीदार निलंबित