पटना: छपरा में जहरीली शराब के कई लोगों की मौत (Saran Hooch Tragedy) हो गई थी. इस मुद्दे को लेकर अभी भी विपक्ष और सरकार आमने- सामने है. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस एक बड़ी सफलता मिली है. शराब पीने से कम से कम 80 लोगों की मौत होने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राम बाबू महतो के रूप में हुई है, जो बिहार के सारण जिले का निवासी है.


दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी


बिहार के सारण जिले में इस महीने की शुरुआत में जहरीली शराब पीने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है. दिल्ली पुलिस बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति से जुड़े सात मामलों की जांच कर रही है. विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महतो दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है. उन्होंने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री और सेवन से जुड़ी इन दुखद घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हुई है. आरोपी राम बाबू महतो इस पूरे प्रकरण में प्रमुख आरोपियों में से एक है.


दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से किया गया गिरफ्तार


विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना के बाद जब बिहार पुलिस महतो को पकड़ने गई तो वह भागकर दिल्ली आ गया था. उसे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया गया. उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि महतो को राज्य में मद्यनिषेध कानून लागू होने के बाद जल्दी पैसा कमाने का मौका मिल गया और वह जहरीली शराब बनाने व बेचने में शामिल हो गया.


ये भी पढ़ें: बिहार में गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी की मांग, मांझी के इस बयान पर हंसने लगे CM नीतीश, कहा- उनको क्या पता है