छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौतें हुईं हैं उनके परिजनों से मिलने शनिवार को सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे. मशरक के बहरौली गांव में मृतक के परिजनों से मुलाकात की गई. चिराग ने कहा कि जहरीली शराब से हत्या कराई गई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन वह नहीं देंगे. मौत का तांडव नीतीश देख रहे हैं. नीतीश को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. साथ ही कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
‘मैं राज्यपाल, राष्ट्रपति से मिलूंगा’
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बताएं उनके मृतक के परिजनों से क्या दिक्कत है. मुआवजा क्यों नहीं दे रहे हैं? शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब कहां से आ रही नीतीश यह जवाब दें. शराब तस्करी का पैसा किन नेताओं, राजनीतिक दलों को जाता है. यह पता न चले व इसपर से ध्यान भटकाने के लिए नीतीश बोल रहे की जो पिएगा मरेगा. मुआवजा नहीं देंगे ताकी लोगों का ध्यान इसपर न जाए कि पैसा किन नेताओं व राजनीतिक दलों को जाता है. शराबबंदी कानून के तहत निर्दोष गरीबों को जेल में बंद किया गया. पुलिस-प्रशासन शराब बेचवाती है. 150 से ज्यादा लोग मरे हैं. आंकड़ा छुपाया जा रहा है. मैं राज्यपाल, राष्ट्रपति से मिलूंगा. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
लगातार मौतों से हाहाकार
बता दें कि बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौतें बताई जा रही. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. लोगों की लगातार हो रही मौत से हाहाकार मचा हुआ है. चिराग से पहले पप्पू यादव ने भी छपरा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं बीजेपी के भी कई नेता छपरा पहुंचे थे. मृतकों के लिए लगातार मुआवजे की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश को बताया मायावी, CM ने पीठ थपथपाकर उनसे क्या कहा था? बताई बातचीत