सारण: बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना हुई है. बुधवार की रात्रि में मवेशी के मांस के शक में 55 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद दो समुदायों के बीच भय और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसको देखते हुए इलाके में पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. घटना जलालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के बगरा गांव की बताई जा रही है.
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पीड़ित की पहचान मझरिया गांव निवासी मोहम्मद जफर उद्दीन के रूप में हुई है. घटना जिस वक्त की है उस वक्त एक हड्डी के फैक्ट्री में काम करने वाला जफरुद्दीन अपनी वर्कशॉप की ओर जा रहा था. बाजार के पास हड्डी लेकर जाने के दौरान गाड़ी अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसकी मदद के लिए वहां कुछ लोग आ गए, लेकिन वह कंटेनर से बदबू लगातार आ रही थी. इसके बाद कंटेनर को खुलवाया गया तो हड्डियां मिला, जिसके बाद युवकों ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी जलालपुर की पुलिस को मिली कि मवेशियों की हड्डियों की तस्करी की जा रही है. एसपी ने आगे बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के संबंध में जलालपुर थाने की पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस आकर पीड़ित को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि हड्डियों के नमूनों को परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally: लखीसराय में अमित शाह ने CM नीतीश को जमकर सुनाया, कहा- उन्हें PM नहीं, लालू यादव को मूर्ख बनाना है