छपरा: बिहार के सारण जिले में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 40 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव स्थित इंदर पेट्रोल पंप के पास की है, जहां दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने एटीएम फ्रेंचाइजी एजेंट से लाखों की लूट को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. जानकारी अनुसार इसरौली गांव निवासी मुकुंद पाठक जिले में चार जगह पर प्राइवेट एटीएम का संचालन करते हैं.
हथियार के बल पर की लूट
सोमवार को उन्होंने मढ़ौरा के गढ़देवी चौक स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की निकासी की थी, जिसे वे बैग में रखकर अपने घर से निकल रहे थे. इस दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे पांच अपराधियों ने पेट्रोल पंप के दक्षिण मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ पर उनकी गाड़ी ओवरटेक को कर लिया और हथियार के बल पर लगभग 40 लाख रुपए लूट लिए.
लूट की घटना संदेहास्पद
इधर, घटना की जानकारी पाकर मढ़ौरा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन की. पुलिस की मानें तो लूट की घटना उन्हें संदेहास्पद लगती है. लूट की राशि को लेकर बार-बार बयान बदलने की बात सामने आ रही है.
ऐसे में फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को समझने में लगी है. पुलिस ने आसपास के तमाम क्षेत्रों को सील कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश जारी है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है लूट के मामले की सच्चाई क्या है.
यह भी पढ़ें -