सारण: जिले के मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों पर गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लहराते (Saran News) पहुंचे बाइक सवार से सहम गए. किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था. इसके बाद बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार परिचय दिया फिर पुलिसकर्मी सैलूट करने लगे. वहीं, इसके बाद एसपी बाइक से कर्णकुदरिया गोलंबरपर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल तान दी, पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल कर एसपी पर तान दिया. इसके बाद एसपी ने अपना परिचय दिया फिर दारोगा ने सैलूट किया और एसपी से शाबाशी और पुरस्कार पाया.
लापरवाह पुलिसकर्मियों को एसपी ने हड़काया
यह नाटकीय अंदाज पुलिस को अपराधियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग के रूप में सारण के पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला द्वारा दिया गया. सारण के एसपी पहले सिविल ड्रेस में दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुंचे. महाराण प्रताप चौक पर गस्त में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया. वहीं, मोबाइल पर लगे पुलिस कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए मोबाइल ले लिया.
क्षेत्र में हो रही है काफी चर्चा
इसके बाद बाइक एसपी से मशरक थाना पहुंचे. ओडी ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह रिवाल्वर तान दिया, आसपास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे. ओडी ऑफिसर भी सख्ती में आ गए. एसपी ने तुरंत अपना हेलमेट उतार अपना आईकार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई. मौके पर एसएचओ के फिल्ड में होने की बात ओडी अधिकारी ने एसपी बताया. वहीं, सारण के एसपी ने अपने इस अंदाज से पुलिस कर्मियों को अपराधियों के द्वारा अचानक हमले से बचने के लिए बेहतरीन सीख दी, जिसकी क्षेत्र काफी चर्चा में हो रही है.
ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: चिराग का तेवर गरम, कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे