Watch: 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई', सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान RJD से संबंधित गीतों पर युवा खूब थिरके
Bihar News: सीतामढ़ी में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान आरजेडी समर्थकों ने कहा कि लालू यादव की उत्तम स्वास्थ्य के लिए हम सब कामना करते हैं. वहीं, लालू यादव को लेकर गीतों पर खूब डांस भी किया.
सीतामढ़ी: जिले में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) मूर्ति विसर्जन के दौरान आरजेडी (RJD) से संबंधित गीतों का काफी धूम रहा. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में आरजेडी और लालू यादव (Lalu Yadav) से संबंधित गीतों पर युवाओं की दीवानगी शुक्रवार को देखने को मिला. इन गीतों पर डांस करते युवाओं का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के बखरी गांव का है. वहीं, इस दौरान युवाओं ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) की उत्तम स्वास्थ्य के लिए हम सब कामना करते हैं.
बैनर पर लालू यादव और तेजस्वी की तस्वीर लगी थी
सीतामढ़ी के रीगा प्रखंड में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन दौरान आरजेडी और लालू यादव से संबंधित गीत आरजेडी समर्थक खूब बजा रहे थे. इन गीतों ने जमकर डांस कर रहे थे. वहीं, इस दौरान पूजा समिति के बैनर पर मां सरस्वती की तस्वीर के साथ-साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव की भी थी. पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि मां सरस्वती से लालू प्रसाद के स्वस्थ होने की कामना की है. युवा तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार की कमान देखना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
तेजस्वी यादव के प्रति युवाओं में दीवानगी बढ़ती जा रही है. सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान युवा आरजेडी और तेजस्वी यादव के पक्ष में नारे भी खूब लगा रहे थे और भोजपुरी गीतों पर खूब थिरक रहे थे. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान आरजेडी और लालू यादव से संबंधित गीतों पर युवाओं का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी पूरे जिला में काफी चर्चा हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरजेडी नेता काफी उत्साहित हैं