(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, कंप्यूटर शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
Bihar Government Job: बिहार सरकार ने कंप्यूटर अभ्यर्थियों को लिए खुशखबरी दी है. बिहार में जल्द बड़े पैमाने पर कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है.
पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Nitish Cabinet Meeting) की बैठक में 18 एजेंडों पर मोहर लगाई गई है लेकिन इसमें सबसे खास बात यह है कि नीतिश सरकार की कैबिनेट में 7360 उच्च माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति (Recruitment of Computer Teachers) का निर्णय लिया गया है जिसे बुधवार को कैबिनेट में पास कर दिया गया. इन शिक्षकों को राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त किया जाएगा.
कंप्यूटर शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला
नीतीश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर लगातार काम कर रही है. शिक्षकों की कमी दूर करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में कंप्यूटर शिक्षकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. वहीं, बता दें कि राज्य के सभी उच्च विद्यालयों और मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर,टीवी की व्यवस्था की गई है लेकिन उसके लिए शिक्षक नहीं होने के कारण कई स्कूलों के स्टोर में टीवी और कंप्यूटर को रखा गया था. इसको लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
खुलेंगे 100 से अधिक अनाथालय छात्रावास
शिक्षा विभाग ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए सात जिलों में 100 से अधिक अनाथालय छात्रावास खोलने के लिए भी कैबिनेट में मंजूरी दिया है. इसमें शिवहर, मधुबनी, लखीसराय, गया, वैशाली ,सीतामढ़ी और औरंगाबाद शामिल है. इन जिलों में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक सौ से अधिक अनाथालय छात्रावास की व्यवस्था की गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने 34 सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.