पटनाः बिहार में 42 हजार चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को आज से नियुक्ति प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. नियुक्ति पत्र के साथ ही शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय भी आवंटित होंगे. पटना जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए 1,338 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं, पटना नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लिए 125 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.


इधर, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने कहा है कि नियुक्ति पत्र मिलने के तत्काल बाद शिक्षक अपना योगदान दे सकते हैं. इस बात का ध्यान रखा गया है कि पदों के अनुरुप सबसे पहले दिव्यांग शिक्षकों को उनकी इच्छा के आधार पर विद्यालय मिले. इसके बाद महिला शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार विद्यालय में पदस्थापना सुनिश्चित हो.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं


चयनित अभ्यर्थियों के नाम एनआईसी (NIC) की वेबसाइट पर डाल भी दिए गए हैं. किसके लिए किस प्रखंड में कहां पर अभ्यर्थियों को जाना है इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है. पटना नगर निगम प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019- 20 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज तारामंडल में विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.


अकेले 23 फरवरी को करीब 25-30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की संभावना है. बता दें कि छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी. वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से निर्देश दिया है कि हर हाल में 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र बांट दें.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव? फेसबुक LIVE आकर देश के ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के, यहां पढ़ें पूरी खबर