Bihar By Poll 2024: बिहार उपचुनाव में RJD की बढ़ी ताकत? अब इस राजनीतिक दल ने दिया समर्थन
Jagdanand Singh: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी की नीतियों पर भरोसा करते हुए सर्व लोकहित समाज पार्टी ने अपना समर्थन हमें दिया है. इसका असर उपचुनाव में दिखेगा
Bihar By Poll: बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच कुशवाहा लोक मंच के संगठन सर्व लोकहित समाज पार्टी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को आरजेडी को अपना समर्थन दे दिया है. आजेडी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी नेताओं ने आरजेडी को अपना समर्थन दिया है.
समर्थन पर क्या बोले जगदानंद सिंह?
इस मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी की नीतियों पर भरोसा करते हुए सर्व लोकहित समाज पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बहादुर मौर्य के नेतृत्व में संगठन से जुड़े सभी लोगों ने अपना समर्थन हमें दिया है. इस दौरान विजय बहादुर मौर्य ने कहा कि आरजेडी के विचारों से जुड़ कर हम लोग ने लालू प्रसाद यादव को समर्थन दिया है. उपचुनाव में इसका असर दिखेगा.
बता दें कि चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए अहम है. वहीं आरजेडी ने जातीय समीकरण के जरिए एनडीए को मात देने की तैयारी में जुटी है. पहले मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और अब सर्व लोकहित समाज पार्टी का समर्थन कहीं ना कहीं आरेजेडी के लिए फायदेमंद साबित होगा. उपचुनाव में आरजेडी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. महागठबंधन से एक प्रत्याशी सीपीआई माले का है.
आरजेडी से छिटक गए थे मुस्लिम वोट
हालांकि ओसामा के पार्टी में शामिल होने से इसका कोई खास असर उपचुनाव पर नहीं पड़ेगा, लेकिन आरजेडी से छिटक गए कुछ मुस्लिम वोट जरूर उपचुनाव में पार्टी के साथ रहेंगे. क्योंकि सिर्फ सीवान ही नहीं बिहार के अन्य इलाकों के मुस्लमानों में भी हिना शहाब को लोकसभा में टिकट नहीं दिए जाने से नारजगी थी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पप्पू यादव को मिली धमकी तो पत्नी रंजीत रंजन बोलीं, 'हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे'