बिहार में कांग्रेस के MP पर हमला, सासाराम सांसद मनोज राम का सिर फोड़ा, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया
Congress MP Manoj Ram: कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की यह घटना है. घटना के बाद सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया. यहां प्राथमिक उपचार हुआ.
![बिहार में कांग्रेस के MP पर हमला, सासाराम सांसद मनोज राम का सिर फोड़ा, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया Sasaram Congress MP Manoj Ram Attacked in Kaimur Bihar News Video ANN बिहार में कांग्रेस के MP पर हमला, सासाराम सांसद मनोज राम का सिर फोड़ा, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/720cee2e9df51401412d0797d9ca3c1b1738236227433169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack on Congress MP Manoj Ram: बिहार के कैमूर में गुरुवार (30 जनवरी) को कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर हमला हो गया. इस हमले में उनका सिर फट गया. कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की यह घटना है. वहीं कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया है.
क्या है मामला?
बताया जाता है कि सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालकों में भिड़ंत हो गई. इसी को लेकर बीच-बचाव करने के लिए सांसद मनोज राम पहुंचे. इस पर उनके साथ मारपीट हो गई. घटना में सासंद के सिर में चोट लगी है. उनका सिर फट गया है.
सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, मोहनिया डीएसपी और मोहनिया एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया जहां. यहां प्राथमिक उपचार हुआ. पुलिस की उपस्थिति में सारे बच्चों को विद्यालय से उनके घर भेजा गया.
कांग्रेस सांसद मनोज राम पर आज (30/01/2025) कैमूर में हमला हो गया। हमले में उनका सिर फट गया। कई और लोग भी घायल हुए हैं। pic.twitter.com/0hTHLyofZu
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) January 30, 2025
सांसद के भाई ने क्या कहा?
सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. इसी में वह लोग बदमाशी करने लगे. उनके बस के चालक को पीट दिया गया. सांसद जब आए तो किसी तरह समझाकर लोगों को यहां से भेज दिया. फिर बाद में आठ-दस लोग लाठी-डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और हंगामा करने लगे. सांसद मनोज राम समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया. उनका सर फट गया. हम लोग न्याय चाहते हैं. सभी घटना का वीडियो फुटेज मौजूद है.
मोहनिया डीएसपी ने क्या कहा?
एक पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय नाथोपुर गांव के लोगों में विवाद हुआ है. सांसद को भी चोट लगी है. किस बात को लेकर विवाद हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोग जांच कर रहे हैं. स्कूल के बच्चों को घर भेज रहे हैं. दोनों पक्ष से हम बात सुनेंगे उसके बाद ही पता चलेगा. स्थिति शांत है. अभी तक जो पता चला है तीन लोग घायल हुए हैं. सांसद को सिर में चोट लगी है. जांच के बाद पता चलेगा कि घायलों में कौन-कौन है.
यह भी पढ़ें- BPSC Protest: पटना में फिर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, बैरिकेडिंग तोड़ बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने निकले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)