(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohtas Fire: झोपड़ी में आग लगने से रोहतास में 3 बच्ची और एक महिला की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक
Bihar News: रोहतास में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. झोपड़ीनुमा घर में सो रहे परिवार के कई लोग आग की चपेट में आ गए. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
Rohtas Fire: रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार की दोपहर दो बजे के करीब घर में आग लगने से तीन बच्ची और एक महिला की मौत हो गई. आग लगने से अन्य घरों को जलने से बचाया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान सभी झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. सूचना पर पहुंची अग्निशामक और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. हादसे में मां, बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
घायलों को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान मंटू डोम की पत्नी सुनीता के अलावे ममता कुमारी, किरण कुमारी और भोला के रूप में हुई है. घायलों में दिनेश डोम का बेटा मंटू डोम शामिल है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी. वहीं, नोखा थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंचे हैं अंचलाधिकारी
नोखा के अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अग्निशामक डीएसपी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही रोहतास के नासरीगंज क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में झोपड़ी में आग लगने से 5 बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Bodhgaya News: बोधगया थाना से 500 मीटर की दूरी पर NRI दंपती से लूट, 2 लाख जापानी मुद्रा लेकर हुए फरार