सासाराम: बिहार सहित पूरे देश में गुरुवार को रामनवमी (Ram Navami 2023) के मौके पर काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, सासाराम में रामनवमी को लेकर दो समुदायों में तनाव का माहौल हो गया था. इस विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़ (Sasaram News) गए. सहजलाल पीर मोहल्ले में दोनों पक्षों की ओर से बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रविवार को अमित शाह सासाराम पहुंचने वाले हैं. इस घटना को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथा डीएम और एसपी भी कैंप कर रहे हैं. जिले में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है. धारा 144 लागू की गई है.
पत्थरबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल
जिले के नगर थाना के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पत्थरबाजी और बमबारी की घटना हुई है. पथराव में सदर एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल घायल हो गया है. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों के सिर फटने की सूचना है. चार घंटे से पूरे क्षेत्र स्थिति तनावपूर्ण है. इस घटना के बाद सासाराम में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, मौके पर डीएम और एसपी पहुंच कर मोर्चा संभाले हुए हैं. साथ में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सासाराम में होने वाला है अमित शाह का कार्यक्रम
पूरे बिहार में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाली गई. राजधानी पटना में इस मौके पर लाखों की भीड़ मंदिरों में जुटी. वहीं, सासाराम में रामनवमी के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया है. इसे देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू की है. वहीं, बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे. वह रविवार को दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह रविवार को रोहतास जिले के सासाराम और नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.