पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना में महादानवीर भामाशाह की जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर विजय कुमार चौधरी, समीर महासेठ समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे. सासाराम दंगे में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जो लोग दोषी होंगे चाहे वह किसी भी दल के नेता हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.


क्या बोले सीएम नीतीश कुमार


उन्होंने कहा कि पुलिस सक्रिय थी, अपना काम कर रही थी और हम पहले ही निर्देश दे दिए थे. शुरू से ही इस पर पूरी तरह नजर बनाए हुए थे. उन्होंने कहा कि अब आगे आप ही लोग सब कुछ कहिएगा हम इसमें क्या कहें. नीतीश कुमार ने कहा ''किसी के बारे में आरोप लगेगा, जांच होती है. पुलिस देखती है. कुछ भी होता है तो एक्शन होता है. किसी को रोका थोड़े जाता है. हमने कभी हस्तक्षेप किया है क्या?'' 


नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी लगातार सरकार पर आरोप लगा रही थी कि दंगे हो रहे हैं. सरकार काम नहीं कर रही है. हम तो बीजेपी की ओर ध्यान भी नहीं देते हैं. यहां पर कहीं कोई घटना होती है तो सब चीजों को देखा जाता है. बिहार में हाल में जिन दो जगहों पर जो भी हुआ तो इसमें देख लीजिए कितनी कार्रवाई हुई है. कुछ भी होता है तो हमारे यहां पुलिस और प्रशासन सतर्क रहती है. कहा गया है कि एक-एक चीज को देखिए. कोई भी दोषी होगा तो वो जाएगा चाहे वो किसी दल का है. बता दें कि सासाराम में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. 


वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब थी तो देखने गए थे. उनसे मुलाकात हुई. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले भी उनसे मिले हैं.


विपक्षी एकता पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार


वहीं विपक्षी एकता और मीटिंग को लेकर सीएम ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं. हमारी बातचीत हुई है. कुछ और लोगों से बात हुई है. इसके बाद तय हो जाएगा कि कहां पर क्या होगा? बहुत लोगों की राय है कि पटना में होना चाहिए. इसलिए लोगों की राय के बाद तय होगा. अभी एक जगह (कर्नाटक) चुनाव है. इसके बाद ही होगा. क्या बिहार से शंखनाद होगा इस पर सीएम ने कहा कि अगर इच्छा है तो हर पार्टी के लोगों को बैठाकर मीटिंग करने में क्या दिक्कत है. यह तो खुशी की बात है न. लेकिन कहां होगा यह तो सबलोगों की राय के मुताबिक होगा.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी, कहा- बड़ा भाई करे तो रासलीला छोटा भाई करे तो कैरेक्टर ढीला