Sasaram Violence LIVE: सासाराम में फिर हुई बमबाजी, SSB जवानों ने किया फ्लैगमार्च, अब तक 32 गिरफ्तार
Bihar Violence Updates: सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को को बुलाया गया. जिस मोहल्ले में बमबाजी हुई वहां फ्लैगमार्च कराया जा रहा है.
LIVE
Background
Sasaram Violence Live: रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर खाते से रविवार को किए गए ट्वीट के मुताबिक, “नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.”
नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते कहा, 'उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें.' इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर नालंदा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित किया..
बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इलाके में तनाव के बीच रामनवमी हिंसा के लिए जिम्मेदार अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच जारी है.' पुलिस ने कहा कि बिहारशरीफ में शनिवार रात ताजा झड़प के बाद धारा 144 लागू है. राज्य पुलिस ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में शनिवार को 45 लोगों को गिरफ्तार किया था.
वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई और दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने में कई लोग घायल हो गए. रोहतास जिला प्रशासन ने सासाराम में बृहस्पतिवार की शाम को भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर फिर से संघर्ष शुरू होने पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था.
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2025 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाएगा.
शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए
अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाइयों को क्या उखाड़ लेंगे वह खुद 2024 में उखाड़कर यहां के लोग उन्हें फेंक देगा बिहार में जंगलराज है इस सवाल पर ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि दिल्ली में देखिए क्या स्थिति है वहां पर क्या है वहां की कानून व्यवस्था किस तरीके से चौपट बिहार में कुछ नहीं मिलने वाला है इनको और राजभवन में आकर रहे 2024 तक राजभवन में डेरा बना ले अमित शाह दिल्ली में देखिए क्या जंगलराज है कि मंगल राज है .
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार शरीफ की स्थिति सामान्य
नालंदा में शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ ने कहा कि शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है:
UP के बदले बंगाल से सीख रहें हैं नितीश- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कि नितीश बाबू सीख रहें है. UP के बदले बंगाल से सीख रहें हैं. अगर UP से सीखा होता तो राम नवमी के त्यौहार में इस तरह से दंगा नहीं होता. नितीश जी की दुर्गति होनी तय है. मैं राजनितिक दुर्गति की बात कर रहा हूँ. ये समझ नहीं पा रहे हैं मैं किस रास्ते को पकडू. यहाँ की सरकार बार्गेन पर चलती है.
आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है. बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं. ममता बनर्जी खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी ममता बनर्जी को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है. वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है.
न्याय के लिए गवर्नर से तो बात करनी ही पड़ेगी- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 3 दिन से बिहार में आग लगी है , जल रहे यहाँ लोग. , मुख्यमंत्री का ग्रह जिला है , जो पक्ष विक्टिम रहा उसी को फसाया जा रहा है. न्याय के लिए गवर्नर से तो बात करनी ही पड़ेगी.