Sasaram Violence LIVE: सासाराम में फिर हुई बमबाजी, SSB जवानों ने किया फ्लैगमार्च, अब तक 32 गिरफ्तार

Bihar Violence Updates: सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को को बुलाया गया. जिस मोहल्ले में बमबाजी हुई वहां फ्लैगमार्च कराया जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 03 Apr 2023 12:20 PM
अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाइयों को क्या उखाड़ लेंगे वह खुद 2024 में उखाड़कर यहां के लोग उन्हें फेंक देगा बिहार में जंगलराज है इस सवाल पर ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि दिल्ली में देखिए क्या स्थिति है वहां पर क्या है वहां की कानून व्यवस्था किस तरीके से चौपट बिहार में कुछ नहीं मिलने वाला है इनको और राजभवन में आकर रहे 2024 तक राजभवन में डेरा बना ले अमित शाह दिल्ली में देखिए क्या जंगलराज है कि मंगल राज है .

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार शरीफ की स्थिति सामान्य

नालंदा में शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ ने कहा कि शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: 

UP के बदले बंगाल से सीख रहें हैं नितीश- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कि नितीश बाबू सीख रहें है.  UP के बदले बंगाल से सीख रहें हैं.  अगर UP से सीखा होता तो राम नवमी के त्यौहार में इस तरह से दंगा नहीं होता.   नितीश जी की दुर्गति होनी तय है.  मैं राजनितिक दुर्गति की बात कर रहा हूँ.  ये समझ नहीं पा रहे हैं मैं किस रास्ते को पकडू. यहाँ की सरकार बार्गेन पर चलती है.  

आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है. बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं. ममता बनर्जी खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी ममता बनर्जी को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है. वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है. 

न्याय के लिए गवर्नर से तो बात करनी ही पड़ेगी- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 3 दिन से बिहार में आग लगी है , जल रहे यहाँ लोग.  , मुख्यमंत्री का ग्रह जिला है , जो पक्ष विक्टिम रहा उसी को फसाया जा रहा है.  न्याय के लिए गवर्नर से तो बात करनी ही पड़ेगी.  

संवेदनशील इलाक़ों में पुलिस और पैरामिलिट्री तैनात

बिहारशरीफ़ में बीती रात हुई फ़ायरिंग की घटना के बाद आज प्रशासन रात को भी फ़्लैग मार्च कर रही है. संवेदनशील इलाक़ों में पुलिस और पैरामिलिट्री तैनात है. प्रशासन का दावा है कि आज हिंसा या तनाव की घटना नहीं हुई.हालाँकि इंटरनेट 4 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेगा. धारा 144 पर कल तक की स्थिति देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए- अमित शाह

अमित शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए.

अमित शाह ने कहा- सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं और गोलियां चल रही

भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने सासाराम की स्थिति के बारे में कहा कि वहां पर लोग मारे जा रहे हैं और गोलियां चल रही हैं. प्रशासन का कहना है कि सासाराम और बिहारशरीफ में दंगों में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है.

सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाए- गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2025 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाएगा.

सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को बुलाया

सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को बुलाया गया. जिस मोहल्ले में बम बाजी किया गया है, वहां SSB के जवानों से कराया जा रहा है फ्लैग मार्च.

बिहार हिंसा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है.'

बिहार शरीफ पहुंच आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे डीजीपी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी पहुंचे बिहार शरीफ सर्किट हाउस. यहां आला अधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं, हिंसक झड़प के दौरान हुए गिरफ्तार लोगों से भी सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है. सर्किट हाउस में CJM भी मौजूद हैं. यहां CJM के सामने सभी गिरफ्तारों को पेश किया जा रहा है. 

बिहार शरीफ जा रहे बिहार डीजीपी

बिहार के DGP आरएस भट्टी बिहार शरीफ के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया था कि तीनों जगहों की स्थिति सामान्य है. सासाराम और बिहार शरीफ में कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पप्पू यादव ने अमित शाह पर बोला हमला

अमित शाह के बयान पर पप्पू यादव ने कहा, 'आपकी भाषा अहंकारी है, आपकी भाषा से लगता है कि दंगा आपने ही करवाया है. इसकी पूरी जांच हम सरकार से चाहते हैं. गिरिराज से लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता की जिम्मेदारी तय हो और जांच की जाए.'

बिहार हिंसा पर पप्पू यादव ने किया सवाल, पूछा- 'प्रशासन क्या कर रहा था'

पप्पू यादव ने सवाल किया कि एक ही तरह की तलवारें कैसे आ गईं? उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग सबसे बड़े दंगाई हैं. वाल्मीकि का मंदिर राम के बगल में ये कभी नहीं बनाने वाले. राम के बगैर हनुमान का क्या मतलब? लाल के बदले केसरिया झंडा कैसे आ गया? रामनवमी के दिन वीएचपी और बजरंगदल ने जिस तरह से दंगा किया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

सासाराम ब्लास्ट घटनास्थन पर फॉरेंसिक टीम ने बरामद किया एक्सप्लोसिव

सूत्रों के मुताबिक, सासाराम के शेरगंज के जिस घर में कल ब्लास्ट हुआ था, वहां से FSL की टीम ने एक्सप्लोसिव बरामद किया. इसके अलावा, FSL को वहां से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ था. इतना ही नहीं, टीम को वहां से शार्पनर भी मिले हैं. सूत्रों की मानें तो जिस घर में ब्लास्ट हुआ है, वहां बम तैयार किया जा रहा, लेकिन उसे तैयार करने का मकसद क्या था उसकी जांच अभी जारी है. जिस घर में ब्लास्ट हुआ था वहां 6 लोग मौजूद थे, जो घायल हो गए थे. थोड़ी देर पहले DGP ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया कि इलाज के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तीनों जगह स्थिति सामान्य है- डीजीपी बिहार

आरएस भाटी, DGP बिहार ने जानकारी दी है कि सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा मामले में कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा. सासाराम में कुछ लोग बम से जख्मी थे. एक्सप्लोसिव तब ब्लास्ट हुआ, जब वो लोग बम बना रहे थे. अभी वह अस्पताल में हैं. जब वह ठीक होगा तब उसकी गिरफ्तारी होगी.

सासाराम हिंसा मामले में डीजीपी का बयान

वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रित है. कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, जिसमें गिरफ़्तारी हुई है. इसके अलावा, जो लोग बम से ज़ख्मी हुए थे उसकी भी जांच की गई है. जो लोग बम से ज़ख्मी हुए थे वे लोग बम के हमले से नहीं बल्कि बम का प्रयोग करने के दौरान हुए थे जोकि अपराध की श्रेणी में आता है और अभी उनका इलाज चल रहा है, इलाज के बाद उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी.

बिहार भेजे गए एक हजार सुरक्षाकर्मी

रोहतास जिले के नालंदा के बिहारशरीफ और सासाराम में 31 मार्च को झड़पों की सूचना के बाद सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 10 कंपनियों (लगभग 1,000 कर्मियों) को बिहार भेजा गया है.

'मैं तो अपने मुस्लिम भाइयों को भी हमारा ही पूर्वज मानता हूं'- गिरिराज सिंह

रामनवमी पर भड़की हिंसा पर गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि ये सौहार्द क्यों बिगड़ रहा है? बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं कि रमजान का महीना चल रहा है, उन्हें हिन्दुओं के रामनवमी की चिंता नहीं है. आजादी के 75 सालों के इतिहास में कभी आपके ताजिया पर तो किसी ने पत्थर नहीं फेंका, किसी ने तलवार नहीं चलाई. अगर हमें माहौल बिगाड़ना होता तो हम ताजिया पर पत्थर चलाते. क्योंकि हमारे डीएनए में ये नहीं है. हम यह नहीं कहते हैं कि जो मुसलमान नहीं हैं, वो काफिर हैं. अगर भारत में हम रामनवमी नहीं मनाएंगे तो कहां मनाएंगे?

बिहार हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार अब बंगाल के रास्ते पर चल चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार हो गए हैं. ताजिया पर कभी भी पत्थर बिहार में नहीं फेंका गया. किसी किसी ने ताजिया पर कोई पत्थर फेंका, हमने नहीं फेंका. लेकिन हमारे रामजी की यात्रा पर पथराव क्यों?

शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया

गौरतलब है कि रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस ने सासाराम और बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया था.

राज्यपाल ने शाह को राज्य में मौजूदा हालात की जानकारी दी

बिहार सरकार के अनुरोध के बाद अतिरिक्त बलों को भेजा जाएगा. सूत्रों ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने बिहार के राज्यपाल से बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्य में हिंसा पर चिंता भी व्यक्त की.’’ ऐसी जानकारी है कि राज्यपाल ने शाह को राज्य में मौजूदा हालात की जानकारी दी.

शाह ने बिहार में सांप्रदायिक हिंसा पर राज्यपाल से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर रविवार को चिंता व्यक्त की और स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा से पैदा हुई स्थिति से निपटने में राज्य प्रशासन की मदद करने के लिए बिहार में अतिरिक्त अर्द्धसैन्य बलों को भेजने का फैसला किया है.

शहर भर में छापेमारी जारी- एसपी रोहतास

विनीत कुमार, एसपी रोहतास ने कहा कि शहर भर में छापेमारी जारी है, अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और फ्लैग मार्च किया गया है.

सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण- धर्मेंद्र कुमार, डीएम रोहतास

धर्मेंद्र कुमार, डीएम रोहतास ने कहा कि सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण है. कल, हमें सूचना मिली कि एक समुदाय के कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर विस्फोटक फेंका है. 6 लोग घायल हो गए, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना स्थल को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि विस्फोट विस्फोटकों की गलत हैंडलिंग के कारण हुआ. शहर में 1100-1200 सुरक्षाकर्मी तैनात. जनता अफवाहों पर विश्वास न करे.

नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नालंदा हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने?

अब अधिकारी भी पल्टूराम हो गए हैं-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नालंदा में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार में पहले मुख्यमंत्री पल्टूराम थे लेकिन अब उनके अधिकारी भी पल्टूराम हो गए हैं?.. रामनवमी का जुलूस पहले से तय था तो सरकार सजग क्यों नहीं थी? ये(नीतीश कुमार) किसे बेवकुफ बना रहे हैं? क्या बिना उनके आदेश के नालंदा में धारा 144 लगी?: 

बिहार शरीफ में 9 कंपनी अर्धसैनिक बल पहुंची

नालंदा: बिहार शरीफ में 9 कंपनी अर्धसैनिक बल पहुंची, यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के गवर्नर से फोन पर बात की 

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के गवर्नरराजेन्द्र अर्लेकर से फोन पर बात कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली. गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में एडिशनल फोर्स भेजने के आदेश दिए.  मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आज शाम तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल भेज दिए जायेंगे

रोहतास पुलिस ने इन अफवाहों का किया खंडन

रोहतास पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि 'सासाराम में मुसलमानों के डर से हिंदू अपना घर छोड़ रहे हैं'. पुलिस ने कहा कि यह पूरी तरह निराधार और बेतुकी अफवाह है. किसी ने अपना मोहल्ला नहीं छोड़ा है. हम आम जनता से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है.

DM शशांक शुभांकर  ने कहा- कर्फ़्यू नहीं है, 144 लागू

DM शशांक शुभांकर  ने कहा कि  80 गिरफ़्तारी हुई. कर्फ़्यू नहीं है.144 लागू है. कल 1 की मौत फ़ायरिंग में हुई है

अबतक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई- नालंदा के SPअशोक मिश्रा

नालंदा के SPअशोक मिश्रा ने कहा कि अबतक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है .कर्फ़्यू नहीं है. धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है. कल रात कुछ इलाकों में फ़ायरिंग हुई. 1 की मौत हुई है . उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें. माहौल खराब करने को बख्शा नहीं जाएगा.

रोहतास: अवैध विस्फोटकों को संभालने के दौरान 6 व्यक्ति घायल

रोहतास पुलिस ने कहा कि रोहतास में एक निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटकों को संभालने के दौरान 6 व्यक्ति घायल हो गए. फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर जांच कर रही है. दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं.

बिहारशरीफ: सभी कॉलेज, कोचिंग, निजी संस्थान, सभी को अगले आदेश तक बंद

बिहारशरीफ में हिंसक झड़प के बाद यहां सभी कॉलेज, कोचिंग, निजी संस्थान, सभी को अगले आदेश तक किया गया बंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने दी जानकारी.

बैकग्राउंड

Sasaram Violence Live: रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर खाते से रविवार को किए गए ट्वीट के मुताबिक, “नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.” 


नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते कहा, 'उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें.' इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर नालंदा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित किया..


बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इलाके में तनाव के बीच रामनवमी हिंसा के लिए जिम्मेदार अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच जारी है.' पुलिस ने कहा कि बिहारशरीफ में शनिवार रात ताजा झड़प के बाद धारा 144 लागू है. राज्य पुलिस ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में शनिवार को 45 लोगों को गिरफ्तार किया था. 


वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई और दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने में कई लोग घायल हो गए. रोहतास जिला प्रशासन ने सासाराम में बृहस्पतिवार की शाम को भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर फिर से संघर्ष शुरू होने पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था.


उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2025 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाएगा.


शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.