बेतिया: जिले में दो पक्षों के लोगों के बीच जुआ खेलने (Satta Matka) को लेकर गुरुवार को जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई है. मामला शहर के कालीबाग मोहल्ला का है. इस घटना में लगभग 18 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालात को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.


एक युवक की पिटाई के बाद बढ़ा मामला


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जुआ के खेल में कालीबाग के एक युवक को एक समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद लोग पूछताछ करने पहुंचे तो कहा-सुनी और फिर गाली गलौज होने लगी. इसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हो गया. वहीं, इस पत्थरबाजी में लगभग 18 लोग घायल हो गए.


भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन पत्थरबाजी देख 112 की पुलिस मौके से निकल गई. इसके बाद घटनास्थल पर चार थानों की पुलिस और अतिरिक्त बल के साथ जवान पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया. वहीं,  फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन घटना को लेकर इलाके दहशत का माहौल है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे और एसडीएम पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. कालीबाग इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.


ये भी पढ़ें: 'अज्ञानी शिक्षामंत्री, नीतीश कुमार बने धृतराष्ट्र', रामचरित मानस वाले बयान पर भड़के अश्विनी चौबे, बोले- तुरंत हो इस्तीफा