पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पटना आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी (RJD) के कई नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में सेना भी बना चुके हैं. वहीं, अब सवर्ण सेना बाबा बागेश्वर के समर्थन में उतर गई है. तेज प्रताप यादव की आर्मी डीएसएस (DSS) के सामने सवर्ण सेना आ गई है. धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना का एलान सवर्ण सेना ने किया है.


सवर्ण सेना ने किया एलान


सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबा बागेश्वर को सुरक्षा देने की शपथ ली है. सवर्ण सेना की ओर से एलान किया गया कि जो बाबा बागेश्वर का विरोध करेगा वो सही सलामत नहीं बचेगा. हम सनातनी बजरंगी बली के भक्त हैं. बाबा बागेश्वर भी बजरंग बली के सेवक हैं. पटना के गांधी मैदान में सवर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. 


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे हैं पटना


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे से पहले बिहार में सियासत काफी गर्म हो चुकी हैं. एक तरफ आरजेडी विरोध कर रही है, जबकि सवर्ण सेना, सवर्ण क्रांति जैसे दल समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ के सामने 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार में चर्चा तेज हो गई है.


तेज प्रताप यागव ने बना रखी है डीएसएस 


वहीं, तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'धर्म को टुकड़ो में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिन्दू, मुस्लिम सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई. ट्वीट के साथ तेज प्रताप यादव ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह युवाओं के समूह के साथ दिख रहे हैं. युवाओं को ट्रेनिंग की मुद्रा में दिखाया गया है, जहां वो उन्हें निर्देश देते हुए भी दिख रहे हैं. तस्वीरें देख यह लग रहा है कि कि तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए अलग सेना ही बना ली है. हालांकि उनके ट्वीट में डीएसएस शब्द का जिक्र है. तेजप्रताप डीएसएस नाम से एक संगठन भी चलाते हैं. इस संगठन में काफी युवाओं को तेज प्रताप यादव ने शामिल करा रखा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड