Sawan 2022: तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ में जल चढ़ाने के लिए रात से लगी लाइन, समस्तीपुर में भी उमड़ी भीड़
Sawan Third Monday: सारण के पहलेजा से जल लेकर लोग वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचकर करीब 75 किमी की दूरी तय करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं.
मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर: कोरोना महामारी के कारण मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर (Baba Garibnath) में भक्तों ने जलाभिषेक नहीं किया. इस बार जब मौका मिला है तो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज सावन की तीसरी सोमवारी है. जल चढ़ाने के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी तीसरी सोमवारी पर पहलेजा घाट से जल लेकर भक्तों ने बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर मनोकामना मांगी. उत्तर बिहार के देवघर के नाम से प्रसिद्ध है बाबा गरीबनाथ का ये स्थान.
सारण जिले के पहलेजा से जल लेकर लोग वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचकर करीब 75 किमी की दूरी तय करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इस बार भी रिकॉर्ड संख्या में भक्त यहां पहुंचे रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था अच्छी की गई है. बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर ही अरघा लगा है. यहीं जल डालना होता है. अरघा से होते हुए बाबा के गर्भगृह में जल पहुंच जाता है. भक्त इसका दृश्य बाहर में लगे मॉनिटर पर देख सकते हैं. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह कैंप लगाया गया है.
समस्तीपुर में डेढ़ लाख के आसपास भक्तों ने चढ़ाया जल
समस्तीपुर में थानेश्वर स्थान मंदिर, बाबा विद्यापतिधाम मंदिर, बाबा खुदनेश्वर स्थान सहित विभिन्न शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. सुबह से ही मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक महिला, पुरुष श्रद्धालुओं सहित युवाओं की लंबी कतार देखी गई. लगभग डेढ़ लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया.
इधर, सभी मंदिरों में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर मंदिर के अंदर प्रवेश करवा रहे थे. जिला मुख्यालय सहित दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा अनुमंडल में एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सुरक्षा का जायजा लेते दिखे. पूरा मंदिर परिसर बोलबम के नारों से गूंज रहा था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: BJP को ललन सिंह का जवाब- 200 विधान सभा सीट पर ही क्यों? 243 पर तैयारी कीजिए...