भागलपुर: हिंदुओं का पावन महीना सावन (Sawan 2023) की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन है. इसको लेकर भागलपुर रेलवे (Bhagalpur Railway Station) ने खास तैयारी की है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में रेल यात्रियों को पूरे सावन वेज खाना ही परोसे जाएंगे. श्रावणी मेले में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन नॉनवेज खाना पर पाबंदी रहेगी. वहीं, सावन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा. इसको लेकर रेलवे ने रेल यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन देने की व्यवस्था की है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. तीन जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मैन्यू को लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद 4 जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा.
फूड काउंटर पर मिलेंगे सिर्फ वेज खाना
इस बार सावन दो माह का है जो कि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान आठ सोमवार होंगे. वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉल संचालक ने बताया कि सावन माह के दौरान मांस, मछली, अंडा की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर पर नहीं किया जाएगा. वहीं, इसको लेकर भागलपुर के आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के सुपरवाइजर सौरव कुमार ने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन, नाश्ता शुद्ध और शाकाहारी परोसने के निर्देश भी दिए गए हैं. सावन के महीने में रेल यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाएगी, जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों का फलाहार की भी सुविधा दी जाएगी.
रेल यात्री ऑनलाइन भी कर सकते हैं ऑर्डर
फूड प्लाजा के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि पनीर, सीजनल सब्जी, चावल, रोटी और प्लेन दाल, सलाद यह सभी आइटम एक प्लेट में होंगे, जिनकी कीमत ₹110 है. वहीं, कांवरियों के फलाहार के लिए फलों की छोटी टोकरी बनाई गई है, जिसमें की केले एवं अन्य फल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि फलों को लेकर पूरी तैयारी और बात नहीं बन पाई है, जिसमें कि कौन-कौन से आइटम दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आर्डर करने के लिए हमने नंबर जारी किया है. 9304293012 पर भी संपर्क कर यात्री ऑर्डर कर सकते हैं.
साफ-सफाई पर भी है विशेष ध्यान
वहीं, पंकज कुमार ने बताया कि स्टॉल कर्मचारियों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि सावन में दूर-दराज से कांवरिया और अन्य रेलयात्री चढ़ते हैं. सावन में कांवड़ियों की भीड़ अधिक होती है. जल चढ़ाने के लेकर देवघर स्थित वैधनाथ मंदिर बड़ी संख्या में कांवरिया रेल सेवा का प्रयोग करते हैं जिस वजह से कि रेलवे ने भागलपुर स्टेशन और सुल्तानगंज स्टेशन पर इसकी तैयारी पूरी की है. सुरक्षा को देखते हुए भी भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती के लिए निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: भागलपुर में अगुवानी पुल हादसे को लेकर सुशील मोदी ने उठाए कई सवाल, नीतीश सरकार से की ये मांग